ताज़ा-ख़बर

चाईबासा में अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 22 लाख की शराब जब्त, माफियाओं पर शिकंजा कसने में जुटा उत्पाद विभाग

रिपोर्ट: VBN News Desk2 दिन पहलेअपराध

सुबह चार बजे छापेमारी, सैकड़ों लीटर स्प्रिट और हज़ारों बोतलें बरामद, दो आरोपी फरार

चाईबासा में अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 22 लाख की शराब जब्त, माफियाओं पर शिकंजा कसने में जुटा उत्पाद विभाग

चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिले के झींकपानी थाना क्षेत्र के चडाबासा गांव में उत्पाद विभाग ने गुरुवार की सुबह एक अवैध शराब बनाने वाली मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। उत्पाद आयुक्त अरविंद कुमार के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में 101 पेटी तैयार शराब, 500 लीटर स्प्रिट, हजारों खाली बोतलें, ढक्कन और रैपर जब्त किए गए। टीम ने मौके पर फैक्ट्री को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। छापेमारी सुबह 4 बजे गुप्त सूचना के आधार पर की गई। जांच के दौरान किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका हालांकि विभाग ने मनोज साहनी और हरीश बेहरा नामक दो संदिग्धों की पहचान की है। दोनों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है। उत्पाद आयुक्त अरविंद कुमार ने बताया कि बरामद अवैध शराब की कुल कीमत करीब 20 से 22 लाख आंकी गई है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जिले में अवैध शराब कारोबार करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी कानून से ऊपर नहीं माना जाएगा। विभाग का मानना है कि यह शराब स्थानीय बाजार में बड़े पैमाने पर खपाने की तैयारी में थी। प्रशासन ने जनता से अपील की है कि अवैध शराब कारोबार की सूचना तुरंत दें ताकि जिले को शराब माफियाओं के जाल से मुक्त किया जा सके।

इन्हें भी पढ़ें.