हुसैनाबाद में अंधविश्वास में एक माँ ने अपने ही दुधमुही बच्ची की हत्या की
घटना थाना क्षेत्र के खरारपर की है, एक माँ ने अपने ही ममता को खून कर, गांव से दूर शव को खीचड़ में फेंका
शैलेंद्र/अश्विनी कुमार घई हुसैनाबाद (पलामू) : हुसैनाबाद अंचल थाना क्षेत्र के खरारपर गांव की एक मां ने अंधविश्वास में आकर अपने तांत्रिक सिद्धि प्राप्त करने को लेकर अपने ही दुधमुंही डेढ़़ वर्ष की बच्ची की हत्या कर दी। घटना ने मां शब्द को ही कलंकित कर दिया। खतना से ग्रामीणों में दहशत के साथ रोष व्याप्त है। हलांकि पुलिस ने उस कलंकिनी मां को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। घटना की आप बीती ग्रामीणों से सुनने के बाद रोंगटे खड़े हो गए।
जानकारी के अनुसार हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के खरारपर निवासी अरुण राम की पत्नी गीता देवी ने मंगलवार की मध्य रात्रि में अपने घर से करीब दो किलोमीटर दूर सिकनी बरवाढोड़ा जंगल के तरफ कीचड़नुमा मिट्टी में अपने ही डेढ़ वर्ष की दुधमुंही बच्ची परी कुमारी की दर्दनाक तरीके से ह्त्या कर दफना दिया। रात्रि में निवस्त्र होकर आपत्तिजनक स्थिति में गांव पहुंची। मतदान के दिन घटना की सूचना मिलते ही हुसैनाबाद थाना पुलिस दलबल के साथ बच्ची के शव को कब्जे में लिया व पोस्टमार्टम कराने के बाद पूरी घटना की जांच में जुट गई। थाना प्रभारी संजय कुमार यादव ने बताया कि आरोपी के पति बाहर में काम करता है। घटना की सूचना उसे दे दी गई है।
आरोपी के सासू के फर्दबयान पर आरोपी मां को न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रही हैं। आरोपी की सास कौशल्या देवी ने हुसैनाबाद थाना पुलिस को फर्द ब्यान में बताया कि उसकी बहू गीता देवी मंगलवार दोपहर 11 बजे बिना किसी को बताए अपने बच्ची को लेकर घर से चली गयी थी। शाम तक घर नहीं पहुंची। खोजबीन की पता नहीं चला। मध्य रात्रि में सूचना मिली कि मनोज राम के घर के बाहर अकेली खड़ी है। उसकी बेटी साथ मे नहीं थी।
पूछने पर बोली कि उसकी बच्ची को कोई योगी लेकर चला गया है । लेकिन गांव के अन्य लोगों ने सख़्ती से पूछताछ किया तो बताया कि उसने अपने बच्ची को सिकनी बरवाढोंड़ा तरफ लेकर गयी थी। कीचड़ नुमा मिट्टी गाड़ दिया है। ग्रामीणों ने उक्त स्थल से बच्ची की शव पाया। उसके बगल में तांत्रिक साधना करने की उपकरण पाया गया। पुलिस ने शव को निकाला। इसमें बच्ची की शव पूरी तरह जख्मी हालत में थी। घटना से गांव में दहशत है।