ताज़ा-ख़बर

इंडी गठबंधन द्वारा झामुमो के वरिष्ठ नेताओं का की गई उपेक्षा : सुखराम हेंब्रम

रिपोर्ट: VBN News Desk37 दिन पहलेझारखण्ड

ईचागढ़ विधानसभा सभा के हजारों कार्यकर्ताओं ने 50 साल से झामुमो को खून पसीना से सींचकर एक पौधा के रूप से बड़ा वृक्ष का रूप दिया है।

इंडी गठबंधन द्वारा झामुमो के वरिष्ठ नेताओं का की गई उपेक्षा : सुखराम हेंब्रम

चांडिल : झारखंड आंदोलनकारी झामुमो के वरिष्ठ नेता सुखराम हेंब्रम ने कहा कि रांची लोकसभा के इंडी गठबंधन प्रत्याशी, कांग्रेस एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा झारखंड मुक्ति मोर्चा वरिष्ठ नेता व समर्पित कार्यकर्ताओं का उपेक्षा किया जा रहा है।

जिसका नतीजा है मंगलवार को चांडिल के गांगूडीह फुटबॉल मैदान में चुनावी जनसभा में भीड़ का कम होना। उन्होंने कहा कि यदि इंडी गठबंधन प्रत्याशी यशस्विनी सहाय का चुनाव नतीजा खराब होगा तो उसका जिम्मेदार इंडी गठबंधन का होगा।

उन्होंने कहा कि ईचागढ़ विधानसभा सभा के हजारों कार्यकर्ताओं ने 50 साल से झामुमो को खून पसीना से सींचकर एक पौधा के रूप से बड़ा वृक्ष का रूप दिया है। उन कार्यकर्ताओं को कांग्रेस और झामुमो के केंद्रीय समिति ने दरकिनार कर दिया है। जिसका नतीजा यह है कि ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में इंडी गठबंधन प्रत्याशी यशस्विनी सहाय के पक्ष में आशा के अनुसार समर्थन नहीं मिल पा रहा है।

इन्हें भी पढ़ें.