झामुमो कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क कर मांगा वोट, कहा अबकी बार फिर हेमंत सरकार
20 नवम्बर को होनेवाले मतदान के दिन भारी से भारी मतों से जीता कर राज्य में पुनः हेमंत सरकार बनाने का संकल्प दिलाया।
पाकुड़। प्रखंड क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को अमड़ापाड़ा संथाली पंचायत के रसिक टोला व आलूबेड़ा पंचायत के आलूबेड़ा हाट में जनसंपर्क कर लोगों के बीच राज्य के लोकप्रिय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काम को गिना कर वोट देने की अपील की।
राज्य सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना मइयां सम्मान योजना के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि हमारी सरकार ने राज्यभर की 18 वर्ष से लेकर 50 वर्ष तक कि महिलाओं को 1000 रुपये की सम्मान राशि देने का काम किया जो कि आगामी दिसंबर माह से यह राशि ₹2500 होने की जानकारी दी।
झामुमो कार्यकर्ताओं ने इस दौरान लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित झामुमो के लोकप्रिय प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू जी को आगामी 20 नवम्बर को होनेवाले मतदान के दिन भारी से भारी मतों से जीता कर राज्य में पुनः हेमंत सरकार बनाने का संकल्प दिलाया। मौके पर प्रखंड उपाध्यक्ष सह जिला सदस्य संतोष भगत, जिला सदस्य प्रेम रजक, जिला सोशल मीडिया सदस्य आफताब आलम, वरिष्ठ कार्यकर्ता नारायण भगत, मंटू भगत, तनवीर अली, दीपंकर, विनोद भगत, सीताराम भगत, भगत, मो० लड्डू, चारलेश हांसदा, बाबुधन, साहेबजन टुडू, लखीराम टुडू सहित अन्य मौजूद थे।