ताज़ा-ख़बर

ईशाकपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 36 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्ट: कार्तिक कुमार36 दिन पहलेझारखण्ड

प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के नेतृत्व में ग्राम ईशाकपुर के शौतानखाना स्थित एक फर्नीचर दुकान के पास छापेमारी की गई।

ईशाकपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 36 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

पाकुड़ :शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी को गुप्त सूचना मिली थी कि पाकुड़ थाना अंतर्गत ग्राम ईशाकपुर में पश्चिम बंगाल से लाई गई अवैध ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री की जा रही है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, डी एन आजाद पाकुड़ के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया।

प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के नेतृत्व में ग्राम ईशाकपुर के शौतानखाना स्थित एक फर्नीचर दुकान के पास छापेमारी की गई। इस दौरान मो० सफीकुल शेख, पिता स्व० आवेद शेख, निवासी ईशाकपुर, थाना पाकुड़ (मु०), को गिरफ्तार किया गया। तलाशी में उसके पास और दुकान से कुल 36 पुड़िया अवैध ब्राउन शुगर एवं एक बिना नम्बर की अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की गई।

घटना के आलोक में पाकुड़ (मु०) थाना कांड संख्या-230/25,धारा-21 (a)/22 (a) एनडीपीएस एक्ट-1985 के तहत दर्ज किया गया है।l छापामारी दल में शामिल पुलिस अधिकारी व जवान: पु०अ०नि० गौरव कुमार, थाना, प्रभारी, पु०अ०नि० अजय कुमार उपाध्याय, हवलदार मदन कुमार पाण्डा, रासबिहारी यादव, मोहन कुमार गौड़

इन्हें भी पढ़ें.