ताज़ा-ख़बर

मैनपावर आउटसोर्स लूट का ही एक तरीका : भानू प्रताप शाही

रिपोर्ट: नूतन 377 दिन पहलेराजनीति

भानू प्रताप शाही ने इस मसले पर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह से भी जांच और दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की है।

मैनपावर आउटसोर्स लूट का ही एक तरीका : भानू प्रताप शाही

रांची। विधायक और पूर्व मंत्री भानू प्रताप शाही ने कहा कि मैनपावर आउटसोर्स लूट का ही एक तरीका है। राज्य में यह एक नए कोढ़ के तौर पर शुरू हुआ है। इस मामले में सरकार को संज्ञान लेते हुए जांच करनी चाहिए।

उन्होंने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अपील करते कहा है कि अगर आउट सोर्स मैन पॉवर कंपनी की सही से जांच होने से केवल अधिकारी ही नहीं, कई मंत्री भी जेल में होंगे। भानू ने कहा कि मैन पावर आउट सोर्स के जरिये शिक्षित बेरोजगार युवकों का शोषण होता है। बिना सरकारी बहाली के काम करवाने का नया फॉर्मूला सरकार और अधिकारी मिल कर निकाल रहे हैं। एक साल के कॉन्ट्रैक्ट पर युवक-युवतियों से पैसा ठग कर बाहर की कंपनी मनमाने ढंग से आज झारखंड के हर विभाग में कार्यरत और काबिज हो गयी है। भानू प्रताप शाही ने इस मसले पर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह से भी जांच और दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की है।

इन्हें भी पढ़ें.