ताज़ा-ख़बर

उप विकास आयुक्त ने मनरेगा एवं अबुआ आवास के कार्यों का किया औचक निरीक्षण

रिपोर्ट: VBN News Desk35 दिन पहलेझारखण्ड

कई लाभुकों ने चिलचिलाती धूप एवं गर्मी के कारण कार्य में शिथिलता रहने की बात बताई।

उप विकास आयुक्त ने  मनरेगा  एवं अबुआ आवास के कार्यों का किया औचक निरीक्षण

Report by Shaniranjan

चैनपुर : उप विकास आयुक्त गुमला, दिलेश्वर महतो के द्वारा शुक्रवार को चैनपुर अनुमंडल अंतर्गत ग्राम पंचायत मालम के ग्राम डहुडड़गांव, जयपुर एवं जमगाई में औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान एपीओ इरफान आलम,प्रखंड विकास पदाधिकारी यादव बैठा ग्राम रोजगार सेवक मंजर सिद्धिकी,इत्यादि उपस्थित थे। 25.jpg

निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त ने मनरेगा के द्वारा किए जाने वाले कार्यों को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया।इस दौरान उप विकास आयुक्त ने वहां कई लाभुकों से मिलकर कार्य के बारे में आवश्यक जानकारी ली और महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिए। 25.jpg

कई लाभुकों ने चिलचिलाती धूप एवं गर्मी के कारण कार्य में शिथिलता रहने की बात बताई। साथ ही अबुआ आवास योजना के लिए प्रथम किस्त की राशि प्राप्त करने वाले लाभुकों को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।

इन्हें भी पढ़ें.