ताज़ा-ख़बर

रांची के डेली मार्केट में लगी भीषण आग

रिपोर्ट: VBN News Desk30 दिन पहलेझारखण्ड

आग लगने की वजह से मौके पर अफरा तफरी मच गई।

रांची के डेली मार्केट में लगी भीषण आग

रांची,। रांची के मेन रोड स्थित डेली मार्केट स्थित एक ड्राई फ्रूट्स की दुकान में अचानक एक दुकान में रविवार की देर रात भीषण आग लग गई। इस अगलगी में दुकान में रखे सारे समान जल कर राख हो गया। लाखों का नुकसान होने का अनुमान है।

आग लगने की वजह से मौके पर अफरा तफरी मच गई। दुकान मालिक को तुरंत मौके पर बुला कर आग पर पहले खुद से काबू पाने की कोशिश की गई। थोड़ी देर बाद दमकल के वाहन भी मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। इस अगलगी में ड्राई फ्रूट्स दुकान बुरी तरह से जलकर राख हो गया।दुकानदार को लाखों का नुकसान हुआ है।

इन्हें भी पढ़ें.