लातेहार : उग्रवादियों ने पांच हाईवा को किया आग के हवाले, दहशत फैलाने के लिए की फायरिंग
घटनास्थल पर उग्रवादियों ने एक पर्चा छोड़ा, जिसमें जेपीसी ने इस हमले की जिम्मेदारी ली
लातेहार जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र अंतर्गत लात जंगल के पास बीती रात उग्रवादियों ने आतंक का माहौल बनाया। झारखंड प्रस्तुत कमिटी (जेपीसी) नामक उग्रवादी संगठन ने तुबेद कोल माइंस से कोयला ट्रांसपोर्ट कर रहे पांच हाईवा को आग के हवाले कर दिया। घटना में सभी वाहन जलकर खाक हो गए। चालकों के अनुसार, 10-12 की संख्या में उग्रवादी जंगल में घात लगाकर खड़े थे। उन्होंने वाहनों को रोककर चालकों को नीचे उतारा और उनके साथ मारपीट की। इसके बाद सभी हाईवा में आग लगा दी। दहशत फैलाने के उद्देश्य से अपराधियों ने करीब 15-20 राउंड फायरिंग भी की।
घटनास्थल पर उग्रवादियों ने एक पर्चा छोड़ा, जिसमें जेपीसी ने इस हमले की जिम्मेदारी ली। माना जा रहा है कि घटना लेवी से संबंधित है, जिसे उग्रवादियों ने वसूली के लिए अंजाम दिया। घटना की सूचना पाकर हेरहंज पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल से कई खोखा बरामद किए हैं। उग्रवादियों द्वारा छोड़े गए पर्चे की भी जांच की जा रही है। वहीं चालकों ने बताया कि घटना उस वक्त हुई, जब वे कुसमाही साइडिंग से कोयला अनलोड कर तुबेद कोल माइंस लौट रहे थे।
यह घटना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और उग्रवाद की गंभीर समस्या को फिर उजागर करती है। पुलिस और प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि उग्रवादियों को जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।