ताज़ा-ख़बर

इंटर की परीक्षा देने जा रही छात्रा से मनचलों ने की छेड़खानी, फोटो वायरल

रिपोर्ट: VBN News Desk1 दिन पहलेझारखण्ड

छेड़खानी का विरोध करने पर लड़की के चचेरे भाई को मनचलों ने दौड़ाकर पीटा

इंटर की परीक्षा देने जा रही छात्रा से मनचलों ने की छेड़खानी, फोटो वायरल

पांकी के डंडार कला एमके इंटर कॉलेज की घटना, परीक्षा देने वाली छात्राओं में दहशत

मेदिनीनगर (पलामू) : इंटर की परीक्षा देने जा रही एक छात्रा के साथ मनचलों ने कॉलेज के बाहर छेड़खानी किया। विरोध करने पर लड़की के चचेरे भाई के साथ एक विशेष समुदाय के लोगों ने लड़कों ने दौड़ा- दौड़ाकर पीटा। लड़की के साथ छेड़छाड़ किए जाने का फोटो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। घटना पलामू जिले के पांकी प्रखंड के एमके इंटर कॉलेज परिसर की है। जानकारी के अनुसार पांकी थाना के आसेहार पंचायत क्षेत्र के कई छात्राएं इंटर की परीक्षा देने अपने भाइयों के साथ एमके इंटर कॉलेज जा रही थी।

इसी बीच एक समुदाय विशेष के लड़कों ने एक लड़की को जबरन हाथ पकड़ कर अपना मोबाइल नंबर दिया। साथ ही उसके साथ छेड़छाड़ की। छेड़खानी का विरोध लड़की व उसके चचेरे भाई ने किया। मुस्लिम लड़कों ने उसके भाई को दौड़ा- दौड़ाकर पिटाई की। इसके पहले ही छेड़खानी की तस्वीर लड़की के चचेरे भाई ने चुपके से अपने मोबाइल में खींच लिया था।

लड़की के चचेरे भाई आकाश कुमार साव (काल्पनिक नाम) ने बताया कि गुरुवार को इंटर की परीक्षा देने चचेरी बहन के साथ एमके इंटर कॉलेज जा रहे थे। इस बीच मोटरसाइकिल सवार एक समुदाय विशेष के दो लड़के अचानक पहुंचकर उनकी चचेरी बहन के साथ छेड़खानी करने लगे। लड़कों ने मोबाइल नंबर एक कागज में लिखकर दे दिया। बताया कि जिस मोटरसाइकिल से लड़के आए थे उस मोटरसाइकिल का नंबर जेएच 03 आर 3016 है। बताया कि छेड़छाड़ का विरोध किया तो वे लोग मारपीट की व धमकी भी दिया। वहां से किसी तरह परीक्षा देने कॉलेज गए। कॉलेज से परीक्षा देकर वापस घर लौट रहे थे तो इस बीच 8 से 10 मोटरसाइकिल से सवार होकर दर्जनों की संख्या में एक विशेष समुदाय के लड़कों ने उनकी गाड़ी को पीछा किया। सगालीम में पहुंचे तो उन लोग मारपीट करने लगे। आसपास के लोग दौड़े तो सभी लोग भाग निकले।छात्राओं ने बताया कि परीक्षा देने जाने के क्रम में एक समुदाय विशेष के लड़कों ने रास्ते में रोक कर उन्हें जबरन मोबाइल नंबर देकर बात करने के लिए बोला। आए दिन छात्राओं के साथ छेड़छाड़ किया जाता है।

मामले की सूचना छात्राओं के द्वारा कई बार कॉलेज प्रशासन को दी गई। लेकिन उनके द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं किया गया। इसका नतीजा है कि खुलेआम कॉलेज के छात्राओं के साथ छेड़छाड़ किया जा रहा है। इस तरह की घटना होने से कॉलेज की छात्राओं में दहशत का माहौल है। छात्राएं परीक्षा देने कॉलेज जाने से अब डर रही हैं। इज्जत प्रतिष्ठा दांव पर ना लगे, इसके डर से छात्राएं थाना में शिकायत करना नहीं चाहती हैं। छात्राओं व अभिभावकों ने पुलिस अधीक्षक रिष्मा रमेशन से दोषी लड़कों पर कार्रवाई करने व कॉलेज क्षेत्र की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

पांकी थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि उन्हें मौखिक जानकारी मिला है। अभी तक किसी ने थाना में लिखित आवेदन नहीं दिया है। लिखित आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है।

इन्हें भी पढ़ें.