ताज़ा-ख़बर

विधायक ने महेशपुर और पाकुडिया में लो वोल्टेज की समस्या से सचिव और एमडी को कराया अवगत

रिपोर्ट: कार्तिक कुमार10 दिन पहलेझारखण्ड

सचिव एंव एमडी ने कहा की पाकुड के विभागीय पदाधिकारियों को तुरंत निर्देश दिय

विधायक ने महेशपुर और पाकुडिया में लो वोल्टेज की समस्या से सचिव और एमडी को कराया अवगत

पाकुड़। महेशपुर विधानसभा विधायक श्री प्रो० स्टीफन मरांडी ने महेशपुर और पाकुडिया प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में लो वोल्टेज की समस्या को दुरुस्त करने को लेकर मे बिजली विभाग के सचिव और एमडी से मगंलवार को दूरभाष पर वार्ता की। इन दिनों‎ महेशपुर और पाकुडिया प्रखंड में बिजली की लो वोल्टेज के करण आम जीवन अस्त व्यस्त हैं साथ ही कृषि क्षेत्र भी प्रभावित हो रही है ।

जिसे देखते हुए विधायक ने बिजली विभाग के सचिव एवं एमडी से कहा की जल्द से जल्द जियापानी ग्रिड स्टेशन से महेशपुर और पाकुडिया प्रखंड को जोड़ा जाए तो बिजली अच्छी मिल सकती है और लो वोल्टेज के समस्या से भी निजात मिल सकता है। जिसको लेकर विधायक ने पहल किया है ।

सचिव एंव एमडी ने कहा की पाकुड के विभागीय पदाधिकारियों को तुरंत निर्देश दिया जाएगा कि हर हाल में जल्द ही जियापानी ग्रिड स्टेशन को चालू कर के दोनों प्रखंड वासियों को बिजली समस्या का हल कर दिया जाएगा। अब महेशपुर एंव पाकुडिया वासियों को जल्द से जल्द बिजली की समस्याओं से निजात मिल जाएगा।

इन्हें भी पढ़ें.