ताज़ा-ख़बर

पिस्तौल और देसी कट्टा के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

रिपोर्ट: VBN News Desk79 दिन पहलेअपराध

पतरातू क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम देने के लिए जुनैद योजना बना रहा था

पिस्तौल और देसी कट्टा के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

रामगढ़, । रामगढ़ पुलिस में पतरातू प्रखंड क्षेत्र से एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक पिस्तौल और देसी कट्टा बरामद हुआ है। गिरफ्तार अपराधी जुनैद अंसारी, पिता जहरूददीन अंसारी, सा0- पालू टोला मधनिया पतरा का रहने वाला है। इस मामले की जानकारी बुधवार को रामगढ़ एसपी डॉ बिमल कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।

उन्होंने बताया कि पतरातू क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम देने के लिए जुनैद योजना बना रहा था जैसे ही पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र कुमार राम से नेतृत्व में एक टीम बनाई गई। छापेमारी के दौरान ग्राम डाडीडीह सरना स्कूल के पास एक जुनैद को हथियार के साथ पकड़ा गया। तलाशी के क्रम में उनके कमर से एक लोडेड देशी पिस्तौल एवं एक लोडेड देशी कट्टा बरामद हुआ। उसके पास से 9 एमएम की तीन जिंदा गोली और देसी कट्टे की दो जिंदा गोली भी मिली।

एसपी ने बताया कि जुनैद अंसारी का आपराधिक इतिहास भी रहा है। वर्ष 2019 और 2021 में इसने चोरी और लूट की कई वारदातो को अंजाम दिया है। उसके खिलाफ लिकोरिया और पिपरवाह थाने में भी कांड दर्ज है।

इन्हें भी पढ़ें.