ताज़ा-ख़बर

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के कई गांव में की गई वृक्षारोपण

रिपोर्ट: अभय कुमार24 दिन पहलेझारखण्ड

एक दिन की वेंटीलेटर की चार्ज 2 लाख से ₹300000 प्रतिदिन होती है लेकिन लोग मुफ्त की ऑक्सीजन जो हमें पेड़ पौधे दे रहे हैं उसे ही नष्ट करने में लगे हुए हैं

मनिका प्रखंड क्षेत्र के राकी कला पंचायत के कुई गांव में राकी कला पंचायत के मुखिया शीला देवी की उपस्थिति में मुखिया प्रति मथुरा उरांव ने वृक्षारोपण किया बातचीत के दौरान मुखिया प्रति मथुरा उरांव ने बताया कि आज के दिन में पेड़ पौधा लगाने से लोग पीछे हट रहे हैं उन्होंने कहा कि पर्यावरण को संतुलन बनाए रखने के लिए वृक्ष लगाना बहुत जरूरी है 27.jpg

उन्होंने यह भी कहा कि आज के दिन में हम लोग देख रहे हैं कि समय से पहले गर्मी एवं समय से पहले बरसात चली आ रही है और गर्मी मे तापमान 45 डिग्री से लेकर 50 डिग्री तक पहुंच जा रही है जो मानव समाज के लिए खतरनाक है आने वाले दिन में ऐसी भी काम करना बंद कर देगी और देखा जा रहा है कि जलवायु परिवर्तन हो रही है जो बहुत ही चिंता की विषय है इसलिए हम सभी मानव समाज के लोगों का दायित्व बनता है कि खाली पड़े जमीन में वृक्षारोपण करें और जलवायु को परिवर्तन होने से रोके उन्होंने ने यह भी कहा कि पेड़ पौधे हमें शुद्ध ऑक्सीजन देते हैं और इसका जीता जागता सबूत कोरोना काल ने हमें सिखाया है कोरोना काल में लोग ऑक्सीजन के कमी से जूझ रहे थे पेड़ पौधे हमें बिल्कुल ही फ्री में आक्सीजन प्रदान करती है 26.jpg

आज के दिन में अगर किसी व्यक्ति का तबीयत खराब हो जाए और वेंटीलेटर की जरूरत पड़े तो एक दिन की वेंटीलेटर की चार्ज 2 लाख से ₹300000 प्रतिदिन होती है लेकिन लोग मुफ्त की ऑक्सीजन जो हमें पेड़ पौधे दे रहे हैं उसे ही नष्ट करने में लगे हुए हैं जो काफी चिंता की विषय है उन्होंने सभी लोगों से खाली जमीन पर वृक्षारोपण करने का अपील किया ताकि मानव समाज को शुद्ध ऑक्सीजन मिल सके और समय से अच्छी बारिश हो जिससे कि किसानों को किसानी कार्य करने में सहूलियत हो

इन्हें भी पढ़ें.