बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत, कार्रवाई में जुटी पुलिस
परिजनों ने तुरंत उन्हें लेकर अनुमंडलीय अस्पताल छतरपुर आया जहां चिकित्कों ने उन्हें जांच कर मृत घोषित कर दिया।

छतरपुर: छतरपुर प्रखंड क्षेत्र के हुलसम निवासी परीखा सिंह (46) पिता रामविलास सिंह की बिजली के चपेट में आने से मौत हो गई। इस संबंध में परिजनों ने बताया कि बीती रात्रि लगभग 2:30 बजे परिखा सिंह ने देखा कि अपने दरवाजे के पास लगा हुआ बिजली के पोल पर आग लग गई और उस पर लगे डब्बे जल रहे हैं।
जिसे देखकर उन्होंने तुरंत अपने घर की मेन लाइट ऑफ करने के लिए गए। जैसे ही लाइट ऑफ करने लगे की वे बिजली के तार की चपेट में आ गए और वे वहीं बेहोश होकर वहीं गिर गए। परिजनों ने तुरंत उन्हें लेकर अनुमंडलीय अस्पताल छतरपुर आया जहां चिकित्कों ने उन्हें जांच कर मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही छतरपुर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई।
इन्हें भी पढ़ें.