ताज़ा-ख़बर

अवैध खनन मामले में युवक की शिकायत पर कार्रवाई, सीएम पर साहिबगंज के मुफस्सिल थाने में ऑनलाइन एफआईआर दर्ज

रिपोर्ट: VBN News Desk617 दिन पहलेझारखण्ड

झारखंड हाईकोर्ट ने 27 अप्रैल को इस संबंध में आदेश जारी किया था।शिकायतकर्ता तीर्थनाथ ने 21 मई 2021 को हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की थी।

अवैध खनन मामले में युवक की शिकायत पर कार्रवाई, सीएम पर साहिबगंज के मुफस्सिल थाने में ऑनलाइन एफआईआर दर्ज

साहिबगंज-संथाल परगना के साहिबगंज में हुए अवै ध एवं एक हजार से अधिक ट्रकों से हुए अवैध परि वहन व खनन मामले में बोकारो के जरीडीह निवासी तीर्थनाथ आकाश ने 3 सितंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित 20 लोगों पर ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज कराई है।एफआईआर साहिबगंज के मुफस्सिल थाने में दर्ज हुई है।

झारखंड हाईकोर्ट ने 27 अप्रैल को इस संबंध में आदेश जारी किया था।शिकायतकर्ता तीर्थनाथ ने 21 मई 2021 को हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की थी।जिसमें कहा गया है कि आरोपियों की मिलीभगत से साहिबगंज में धड़ल्ले से अवैध पत्थर की ढुलाई हो रही है।

वहीं याचिकाकर्ता तीर्थनाथ आकाश के द्वारा के दर्ज एफआईआर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन,अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू,बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा,डीएफओ मनीष तिवारी,डीएमओ विभूति कुमार,डीसी रामनिवास यादव, तत्कालीन एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा,एवं एसडीपीओ राजेंद्र दुबे, तत्कालीन बरहरवा एसडीपीओ प्रमोद कुमार मिश्रा ,दाहू यादव,विष्णु यादव,पवीतर यादव उर्फ गुड्डू, आलोक रंजन,पतरू सिंह,टिंकल भगत,बच्चू यादव, संजय यादव,भगवान भगत,भवेश भगत और विक्रम प्रसाद सिंह का नाम शामिल है।

इन्हें भी पढ़ें.