माइनिंग और ब्लास्टिंग को ले वर्क शॉप का आयोजन
प्रयोगशाला में एक्सप्लोसिव कंपनी सोलर एवं बीड़ीसीपीएल के ब्लास्टिंग एक्सपर्ट द्वारा प्रस्तुती दी गई
पाकुड़। डब्ल्यूबीपीडीसीएल पीएसपीसीएल बीजीआर एवं डीबीएल अमड़ापाड़ा के आमिरजोला में प्रयोगशाला का आयोजन किया गया। इस प्रयोगशाला का शुभारंभ डब्ल्यूबीपीडीसीएल के महा प्रबंधक रामाशीष चटर्जी एवं पीएसपीसीएल के माइंस एजेंट राकेश कुमार सिंह के द्वारा किया गया। इस बीच खान में शहीद कर्मचारियों की याद में 2 मिनट का मौन धारण भी रखा गया। प्रयोगशाला में एक्सप्लोसिव कंपनी सोलर एवं बीड़ीसीपीएल के ब्लास्टिंग एक्सपर्ट द्वारा प्रस्तुती दी गई। प्रस्तुति में यह दशाया गया कि किस प्रकार विस्फोटक अत्यान्त खतरनाक है एक छोटी सी लापरवाही से बडी घटना हो सकती है। प्रस्तुति में अप्रिया घटना से बचाव के विन्दुओ को बताया गया। डब्ल्यूबीपीडीसीएल के माइंस मैनेजर महेश कुमार एवं पीएसपीसीएल के के माइंस मैनेजर कृष्णकांत सिंह के द्वारा अपने-अपने खदान में कार्य करने की विधि की प्रस्तुति दी गई जो कि सराहानिय रही।
विस्फोटक के सुरक्षित भंडारण परिवहन और उपयोग को लेकर आयोजित कार्यशाला में इस बीच ब्लास्टिंग से संबंधित कुछ सवाल भी किया गया एवं क्यों सही उत्तर देने वालों को पुरुस्कृत भी किया गया। डीजीएमएसके सजेश कुमार एवं सुरेश परीदा के द्वारा सुरक्षित रूप से खदान में कार्य करने के लिए दिशा निर्देश दिया गया।