पाकुड़-हिरणपुर मुख्य मार्ग बदहाल, सड़कों पर गड्ढों में तब्दील हुई विकास की तस्वीर
मंडल टोला क्षेत्र में तो 20x10 फीट का गड्ढा स्थायी तालाब जैसा बन गया है।

पाकुड़ : जिले के पाकुड़-हिरणपुर मुख्य मार्ग (एनएच-333) की हालत बदतर हो चुकी है। सड़कें गड्ढों और जलजमाव से इस कदर प्रभावित हैं कि कई स्थानों पर ये छोटे-छोटे तालाबों में तब्दील हो गई हैं। रेंजर ऑफिस के सामने और मंडल टोला जैसे क्षेत्रों में हालात बेहद गंभीर हैं जहां हर दिन हजारों की संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं आवागमन करते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ महीने पहले ही मुख्य मार्ग का जीर्णोद्धार एक बड़ी योजना के तहत कराया गया था इसके बावजूद आज की स्थिति चिंताजनक है। सवाल उठ रहे हैं कि निर्माण सामग्री की गुणवत्ता और अनुपात सही था या नहीं, या फिर सिर्फ कागजी खानापूर्ति कर ठेकेदारों ने अपना पल्ला झाड़ लिया? मंडल टोला क्षेत्र में तो 20x10 फीट का गड्ढा स्थायी तालाब जैसा बन गया है। लोगों को भय है कि अगर समय रहते इसकी मरम्मत नहीं हुई तो कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। वहीं यह भी सच है कि जिला प्रशासन ने ग्रामीण इलाकों में सड़क, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने में काफी मेहनत की है और उसका असर भी कई क्षेत्रों में दिखा है। लेकिन मुख्य मार्ग की ऐसी हालत विकास के दावों पर सवाल खड़े कर रही है। स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत और जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है ताकि आमजन को राहत मिल सके और संभावित दुर्घटनाओं से बचा जा सके।