ताज़ा-ख़बर

प्रखंड क्षेत्र के हेरसातू बाजार के समीप संदेहास्पद स्थिति में किशोर का मिला शव

रिपोर्ट: अभय कुमार5 दिन पहलेअपराध

जांच में जुटी पुलिस

प्रखंड क्षेत्र के हेरसातू बाजार के समीप संदेहास्पद स्थिति में किशोर का मिला शव

Manika मनिका प्रखंड क्षेत्र के हेरसातू बाजार के समीप सन्देह हासपद् स्थिति में 14 वर्षीय रंजन सिंह उर्फ मंगरु सिंह का दिन रविवार को सुबह आठ बजे शव बरामद की गई है मृतक रंजन सिंह उर्फ मंगरु सिंह के पिता बंधन सिंह ने बताया कि हमारा पुत्र गाँव में लगने वाला साप्ताहिक बाजार में दिन शनिवार को शाम चार बजे बाजार करने गया था इसके बाद लौटकर घर नहीं आया हम लोग इसकी खोजबीन भी कर रहे थे परंतु कुछ पता नहीं चल पाया कुछ ग्रामीणों ने दिन रविवार को सुबह आठ बजे बताया कि एक बच्चा का शव मिला है जिसके बाद हम वहां पर जाकर देखें तो मृतक का शव हमारा पुत्र का ही था इसके बाद मनिका थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा को घटना की जानकारी दी गई जीसके बाद मनिका थाना सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार , मिश्रा मांझी समेत पुलिस बल के जवान घटना स्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में ले लिया मनिका पुलिस प्रशासन के द्वारा घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी को लेकर छानबीन की जा रही है

इन्हें भी पढ़ें.