ताज़ा-ख़बर

कल सुबह 7 बजे से शुरू होगी पोलिंग, 1014 मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टी पहुंची

रिपोर्ट: कार्तिक कुमार1 दिन पहलेझारखण्ड

मतदान कर्मियों का बूथों पर किया गया स्वागत

कल सुबह 7 बजे से शुरू होगी पोलिंग, 1014 मतदान केंद्रों पर  पोलिंग पार्टी पहुंची

जिला निर्वाचन पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक ने डिस्पैच सेंटर से पोलिंग पार्टियों को किया रवाना

पाकुड़। सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक एवं उप विकास आयुक्त ने डिस्पैच सेंटर में कार्यरत सभी कर्मियों का अभिवादन किया तथा मतदान दलों को 9 बजे पूर्वाह्न तक अपने गंतव्य स्थान पर प्रस्थान करवाने के कार्यों की सराहना करते हुए अविस्मरणीय बताया।

मतदान दल तथा सुरक्षा बलों को मतदान केंद्र के लिए रवाना करने के पश्चात बाजार समिति प्रांगण में सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक व जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने स्वच्छ वातावरण का संदेश देते हुए हेतु पौधारोपण कर वाटिका निर्माण किया गया

विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर 20 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए बाजार समिति पाकुड़ से तीनों विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टियां रवाना की गईं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी मनीष कुमार एवं पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के पर्यवेक्षण में डिस्पैच सेंटर से मतदान कर्मियों के बीच ईवीएम, वीवीपैट, कंट्रोल यूनिट और अन्य सभी तरह के प्रपत्र देकर उन्हें निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव की जिम्मेदारी सौंपकर बूथों के लिए रवाना किया गया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार द्वारा सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी की संयुक्त ब्रीफिंग में तथा पोलिंग पार्टियों को सुरक्षित माहौल में त्रुटिरहित निर्वाचन संपन्न कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही, आपसी समन्वय रखते हुए एक-दूसरे की सुरक्षा, आपात स्थिति में निर्णय लिये जाने, ससमय मतदान कराने की जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल अपने वरीय को सूचित करें।

मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक

विधानसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत 20 नवंबर 2024 को सुबह 7 बजे से मतदान प्रारंभ होगा। पाकुड़ जिला के तीनो विधानसभा क्षेत्रों में 1014 मतदान केन्द्र पर जिले के 8 लाख 48 हजार 137 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे ।

डिस्पैच सेंटर में पोलिंग पार्टियों के लिए पर्याप्त व्यवस्था

जिला प्रशासन की ओर से डिस्पैच सेंटर में पोलिंग पार्टियों के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गयी। पोलिंग पार्टियों को मतदान सामग्री या ईवीएम प्राप्त करने में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं हो इसके लिए उनके टेबल पर मतदान प्रक्रिया से संबंधित सभी प्रकार के सामाग्री पहुंचाया गया।

मतदान कराने को लेकर उत्साहित दिखे मतदान कर्मी*

मतदान केंद्रों के लिए रवाना होने से पहले मतदान कर्मी खासे उत्साहित दिखे। उन्होने अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व का हिस्सा बनकर काफी खुशी हो रही है। हम सभी ने अपना मतदान कर दिया है, अब जिलावासियों से अपेक्षा है कि बड़ी संख्या में बूथ पर आएं और शत प्रतिशत मतदान करें।

मतदान कर्मियों का बूथों पर किया गया स्वागत

*बूथों पर मतदान कर्मियों तथा सुरक्षा बलों का स्वागत फूलों से बीएलओ द्वारा किया गया। मतदान दलों ने स्वागत किट पाकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन को धन्यवाद किया और कहा कि हमारा स्वागत अतिथियों जैसा किया गया है जो पहली बार जिला में ऐसा हुआ है।

इन्हें भी पढ़ें.