ताज़ा-ख़बर

भाजपा के विचारधारा से प्रभावित होकर सैकड़ों ग्रामीण भाजपा में हो रहे हैं शामिल : रामचंद्र चंद्रवंशी

रिपोर्ट: Ashwini kumar Ghai15 दिन पहलेझारखण्ड

भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अमरेश तिवारी के साथ रामचंद्र चंद्रवंशी ने चलाया जनसंपर्क अभियान

भाजपा के विचारधारा से प्रभावित होकर सैकड़ों ग्रामीण  भाजपा में हो रहे हैं शामिल : रामचंद्र चंद्रवंशी

मेदिनीनगर (पलामू) : विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी क्षेत्र का भ्रमण कर मतदाताओं से कमल निशान पर वोटिंग करने की अपील कर रहे हैं। वे मंगलवार को ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अमरेश तिवारी के साथ गुरी, टोना, जरका, अमवा अटरीया व तोलरा गांवं में पूर्व मुखिया श्यामा देवी, जगन्नाथ तिवारी डीलर व योगेन्द्र तिवारी के यहां पहुंचे। रामचंद्र चंद्रवंशी ने मतदाताओं से कमल निशान पर मतदान करने की अपील की। मतदाताओं ने रामचंद्र चंद्रवंशी को आश्वस्त किया कि निश्चित रूप से कमल निशान पर ही मतदान होगा। इधर रामचंद्र चंद्रवंशी ने पत्रकारों को बताया कि जिन क्षेत्रों में जनसंपर्क करने पहुंच रहे हैं, मतदाताओं का अपार समर्थन मिल रहा है। भाजपा के विचारधारा से प्रभावित होकर सैकड़ों ग्रामीण भाजपा में शामिल हो रहे हैं। विश्रामपुर विधानसभा के हर क्षेत्र की जनता संकल्प के साथ उन्हें तीसरी बार विधायक बनाकर विधानसभा भेजने का संकल्प ले रहे हैं। चंद्रवंशी ने कहा कि उन्हें कुछ बताने की जरूरत नहीं है।‌ क्षेत्र में उनका काम बोल रहा है। कुछ काम बाकी है उसे हैट्रिक लगाने के बाद पूरा करेंगे । क्षेत्र भ्रमण में भाजपा कार्यकर्ता डॉ वीपी शुक्ला, राजन पांडेय, समाजसेवी अनिल तिवारी, राधा साव, संजय तिवारी, धीरन तिवारी, धर्मेंद्र तिवारी, दिलीप तिवारी, आलोक सिंह, बबलू गुप्ता, सूर्यकांत तिवारी, धनंजय तिवारी, पंकज तिवारी, रामबाबू, संजय तिवारी, रवि तिवारी, रिकी तिवारी, कमल नयन तिवारी, रोशन तिवारी, रोशन मिश्रा, भरत तिवारी, प्रेम प्रकाश तिवारी, दीपक दुबे, मुकेश पाठक, अनूप तिवारी, विनय चंद्रवंशी, नीरज ठाकुर, दीपक चंद्रवंशी, संजय चंद्रवंशी, राधेश्याम चौधरी, शरद पासवान, मनदीप पासवान, वीरेंद्र उरांव, सोनी उरांव सहित सैकड़ों ग्रामीण व भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे।

इन्हें भी पढ़ें.