ताज़ा-ख़बर

कांड्रा पुलिस पर बेतुके हमले का जवाब, कानून सबके लिए समान, नेता हों या आम नागरिक

रिपोर्ट: MANISH 22 घंटे पहलेझारखण्ड

कांग्रेस नेता प्रकाश राजू की राजनीति चमकाने की कोशिश, कांड्रा पुलिस ने नियमों के तहत की कार्यवाही : थाना प्रभारी

कांड्रा पुलिस पर बेतुके हमले का जवाब, कानून सबके लिए समान, नेता हों या आम नागरिक

सरायकेला : कांड्रा में शुक्रवार को ट्रैफिक नियंत्रण के दौरान पुलिस और कांग्रेस नेता प्रकाश कुमार राजू के बीच हुई नोकझोंक ने स्थानीय राजनीति को गर्मा दिया है। पुलिस के अनुसार कार्रवाई पूरी तरह नियमों के तहत हुई जबकि नेता प्रकाश राजू इसे राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं। घटना के मुताबिक कांग्रेस नेता प्रकाश कुमार राजू बिना हेलमेट बाइक चलाते हुए पकड़े गए। नियम के तहत पुलिस ने वाहन को रोककर दस्तावेजों की जाँच की और बाइक को थाने ले जाकर चालान की प्रक्रिया शुरू की। लेकिन राजू ने चालान कटवाने पर जोर देते हुए इसे पुलिस की मनमानी बताने का प्रयास किया। थाने की रिपोर्ट के अनुसार राजू स्वयं पुलिस से कह रहे थे गाड़ी नहीं, मेरा चालान काटिए। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि किसी भी आम नागरिक की तरह नेता पर भी मोटर वाहन अधिनियम लागू होता है और बिना हेलमेट वाहन चलाना जुर्माना योग्य अपराध है। इधर प्रकाश राजू ने घटना को राजनीतिक मंच बनाकर कांड्रा पुलिस पर अतिक्रमण, पार्किंग अव्यवस्था और रंगदारी वसूली जैसे आरोपों की झड़ी लगा दी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह नेता का जुर्म छिपाने का प्रयास है जबकि कांड्रा पुलिस समय-समय पर अतिक्रमण हटाने, पार्किंग नियंत्रण और ट्रैफिक व्यवस्था सुधार के लिए अभियान चलाती रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि किसी भी नागरिक (चाहे वह नेता ही क्यों न हो) को ट्रैफिक नियमों का पालन करना अनिवार्य है। कांड्रा थाना प्रभारी बिनोद मुर्मू ने कहा कि कानून सबके लिए समान है। आज कार्रवाई नेता पर हुई कल आम जनता पर होगी लेकिन नियमों से समझौता नहीं किया जाएगा। कांड्रा पुलिस ने इस घटना को राजनीतिक प्रपंच बताते हुए कहा कि वह ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के अपने अभियान को और सख्ती से चलाएगी।

इन्हें भी पढ़ें.