साहिबगंज: राजमहल में भीषण सड़क हादसा, एक युवक की मौत, दो गंभीर घायल
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तीनों को अनुमंडल अस्पताल राजमहल पहुँचाया।

By sunny singh साहिबगंज : साहिबगंज जिले के राजमहल अनुमंडल क्षेत्र में शनिवार की देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शाम करीब 8 बजकर 15 मिनट पर एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक तेज़ रफ्तार में नियंत्रण खो बैठे और दुर्घटना का शिकार हो गए।
इस हादसे में अफरान आलम (24 वर्ष, पिता – इश्तियाक आलम, निवासी मुर्गी टोला) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मोटरसाइकिल पर सवार अन्य दो युवक – तौसीफ आलम (22 वर्ष, हसन टोला) और तनवीर आलम (25 वर्ष, हसन टोला) गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तीनों को अनुमंडल अस्पताल राजमहल पहुँचाया। डॉक्टरों ने जांच के बाद अफरान आलम को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य दो युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
मृतक का शव फिलहाल अस्पताल में ही रखा गया है और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया आगे की औपचारिकताओं के पूरा होने के बाद की जाएगी।
हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। आसपास के क्षेत्र में शोक का माहौल है। पुलिस ने मामले की जानकारी ली है और घटना की जांच जारी है।
क्या कहते है शहरवासियों-- राजमहल शहरवासियों का कहना है आम आदमी को सड़क पर चलना माहौल हो गया है,भय का माहौल बना रहता है कि किधर से बाईक सवार आकर धक्का मार न दें। पुलिस -प्रशासन के तरफ से कभी -कभी वाहन चेकिंग की जाती है फिर वही हाल। पुलिस -प्रशासन के तरफ से लगातार अगर चेकिंग हो तो सड़क दुघर्टना में कमी होगी।शाम होते ही बाईक सवार की गयी मैं बृद्धी हो हो जाती है, इसपर तुरंत कार्रवाई करने की आवश्यकता है।