पूर्व आईएएस अधिकारी दिलीप टोप्पो स्टीफन के पक्ष में पाकुड़िया, महेशपुर में मांगा जन समर्थन
कहा-झारखंड के विकास की सोच रखने वाले शख्स हैं स्टीफन
पाकुड़। पूर्व आईएएस अधिकारी रहे दिलीप टोप्पो महेशपुर विधानसभा से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी प्रोफेसर स्टीफन मरांडी के पक्ष में महेशपुर का दौरा कर स्टीफन के पक्ष में जन समर्थन मांगा। दिलीप टोप्पो गठबंधन के प्रत्याशी प्रोफेसर स्टीफन से पाकुड़िया स्थित उनके आवास पर शनिवार को देर शाम पहुंचकर मुलाकात की और चुनावी प्रदर्शित पर चर्चा की। फिर वे महेशपुर और पाकुड़िया के कई गांव में पहुंचकर लोगों से जनसंपर्क साध कर प्रोफेसर स्टीफन के पक्ष में वोट देने की अपील की। कहा की प्रोफेसर स्टीफन वैसे शख्सियत है जो सिर्फ महेशपुर विधानसभा का ही नहीं बल्कि पूरे राज्य के विकास और प्रगति की सोच रखते हैं। कहा कि उन्होंने शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राज्य स्तर पर कई सुझाव, प्रस्ताव देकर विश्वविद्यालय से लेकर महाविद्यालय में शैक्षणिक माहौल को सुधार और कमियों को दूर कराने का काम किया है। जनता को ऐसे शख्स को चुनकर विधानसभा में भेजने की जरूरत है ताकि झारखंड और झारखंड के लोगों लोग खुशहाल और रोजगार पाकर अपने आप को आत्मनिर्भर बना सके। पूर्व आईएएस अधिकारी के साथ सामाजिक कार्यकर्ता मदन महतो ने भी साथ मिलकर जनसंपर्क अभियान किया। दिलीप टोप्पो पाकुड़ में बतौर डीडीसी और लोहरदगा में डीसी के पद पर अपनी सेवा दे चुके हैं। फिल वक्त दिलीप टोप्पो कांग्रेस से जुड़कर जन सेवा में जुट गए हैं।