गम्हरिया में SIR प्रशिक्षण, सभी 136 मतदान केंद्रों के बीएलओ को दिया गया डिजिटल मैपिंग का प्रशिक्षण
मतदाता सूची सुधार अभियान तेज, 2003 के रिकॉर्ड से होगी मैपिंग, नागरिकता प्रमाणित न होने पर जांच अनिवार्य

गम्हरिया : गुरुवार, 04 दिसंबर 2025 को गम्हरिया प्रखंड सभागार में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (SIR - Special Intensive Revision) कार्यक्रम के तहत नगर निगम आदित्यपुर के सभी 136 मतदान केंद्रों के बीएलओ व बीएलओ पर्यवेक्षकों को विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का नेतृत्व सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार ने किया। प्रशिक्षण के दौरान बीएलओ को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने बूथ क्षेत्र के सभी मतदाताओं की बीएलओ ऐप में सटीक मैपिंग सुनिश्चित करें। साथ ही उन्हें ऑनलाइन प्लेटफॉर्म eci.gov.in तथा ceojharkhand.gov.in पर मतदाता विवरण खोजने के विभिन्न विकल्पों की जानकारी दी गई। अधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2003 की मतदाता सूची एक महत्वपूर्ण आधार होगी जिसके माध्यम से किसी मतदाता का उस समय का राज्य, विधानसभा, बूथ नंबर और क्रम संख्या पता कर मैपिंग सरल हो जाएगी। जो नाम 2003 की सूची में नहीं मिलेंगे उन नागरिकों को अपनी नागरिकता का प्रमाण प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर सचिदानंद चौधरी, निर्वाचन विभाग के रंजीत कुमार सिंह, हेल्प डेस्क मैनेजर अमन कुमार तथा सभी बीएलओ पर्यवेक्षक उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के साथ ही SIR के तहत जिले में मतदाता सूची के शत-प्रतिशत शोधन और डिजिटलीकरण का लक्ष्य मजबूत हुआ है।