ताज़ा-ख़बर

खेल विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को मादक पदार्थ के विरुद्ध किया गया जागरूक

रिपोर्ट: कार्तिक कुमार9 दिन पहलेझारखण्ड

मादक पदार्थ दुरुपयोग जागरूकता अभियान को लेकर शहर के रानी जोतिर्मयी स्टेडियम, पाकुड़ में मंगलवार को कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

खेल विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को मादक पदार्थ के विरुद्ध किया गया जागरूक

पाकुड़।पाकुड़ जिला अंतर्गत मादक पदार्थ दुरुपयोग जागरूकता अभियान 10 जून 2024 से जिला खेल विभाग द्वारा खेल के माध्यम से मादक पदार्थ दुरुपयोग जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें विभिन्न प्रकार के खेल एवं विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा हैं।

34.jpg मादक पदार्थ दुरुपयोग जागरूकता अभियान को लेकर शहर के रानी जोतिर्मयी स्टेडियम, पाकुड़ में मंगलवार को कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 06 बालको की टीमों ने भाग लिया। मादक पदार्थ में जागरूकता को लेकर यह प्रतियोगिता आयोजित की गई है। प्रतियोगता में प्रथम एवं द्वितीय विजेता टीम को 22 जून को बैंक कॉलोनी स्टेडियम पाकुड़ में उपहार स्वरूप पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

साथ ही मादक पदार्थ दुरुपयोग जागरूकता अभियान को लेकर शहर के अधिसूचित पर्यटक स्थल सिद्धू कान्हो मुर्मू स्थित मार्टिलो टावर में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। स्वच्छता अभियान में करीब 50 से 60 बालक एवं बालिकाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

*मौके पर जिला खेल पदाधिकारी राहुल कुमार, कबड्डी संघ के अध्यक्ष जवाहर सिंह, सचिव, उमर फारूक, खेल निर्णायक मंडल से संजय भगत, नीतीश राउत, आशुतोष, अमित कुमार मिश्रा,आकाश भगत, क्रिकेट कोच रणबीर सिंह, जिला खेल विभाग से जिला खेल समन्वयक ललित कुमार झा, जिला स्तरीय पर्यटन विशेषज्ञ दिपेन लाहिड़ी, अक्षय बाउरी,मनीष कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।

इन्हें भी पढ़ें.