ताज़ा-ख़बर

प्रदेश महासचिव उदय ने विजय के लिए चलाया जनसम्पर्क अभियान

रिपोर्ट: कार्तिक कुमार30 दिन पहलेझारखण्ड

लखमानी ने राजमहल लोकसभा क्षेत्र के इंडिया गठबन्धन के प्रत्याशी विजय कुमार हाँसदा को भारी मतों से विजयी दिलाने का अपील किया

पाकुड़।राजमहल लोकसभा सीट पर अंतिम चरण में चुनाव है. इसी कड़ी में झारखंड प्रदेश कांग्रेस महासचिव उदय लखमानी, जिला महासचिव बाबू पोल, सोनू आलम, कांग्रेस जिला सचिव मोफिज अंसारी, अनुसूचित जाति जिला अध्यक्ष किशन पासवान, के नेतृत्व मे, फरसा हरिहरा,गांधईपुर, नवादा जनसम्पर्क अभियान चलाया गया पूर्व मुखिया कबीबूर रहमान ने बुके देकर सम्मानित किया l लखमानी ने राजमहल लोकसभा क्षेत्र के इंडिया गठबन्धन के प्रत्याशी विजय कुमार हाँसदा को भारी मतों से विजयी दिलाने का अपील किया बाबू पोल ने कहा कि जनसम्पर्क अभियान में जनता का रूझान गठबन्धन के पक्ष में पुरे उत्साह से दिख रहा है.और जनता ने विजय हाँसदा को भारी मतों से जीताने का वायदा भी कर रहे है.सोनू आलम ने कहा इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी बिजय हांसदा के पक्ष में तूफानी दौरा कर रहे है.

श्री लखवानी पाकुड़ प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतों में जनसंपर्क कर रहे है.बैठक में उपस्थित,पूर्व मुखिया कबीबूर रहमान, मनीरामपुर मुखिया मुजीबुर रहमान, मजबूर शेख माजू, ,मिसबहुल शेख,राजिकुल,सफीकुल, युसूफ खान, अंसारुल शेख, समसूल हक सैकड़ो लोग मौजूद थे l

इन्हें भी पढ़ें.