मुफस्सिल थाने के देवतल्ला में दो पक्षों में पुरानी रंजिश को ले हुई पत्थर बाजी, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
इस घटना में तीन-चार लोगों के घायल होने की पुष्टि एसडीपीओ डी एनए आजाद ने की है।

पाकुड़। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के देवतल्ला गांव में बीती रात 8:00 बजे दो पक्षों में पुरानी रंजिश को ले उत्पन्न विवाद में पत्थरबाजी और सुतली बम चलाने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार देवतल्ला गांव के मोतिउर रहमान और रिंटू शेख के बीच उत्पन्न विवाद में दोनों पक्षों के परिवार वालों की ओर से पत्थरबाजी की घटना को अंजाम दी गई।
इसी बीच दूसरा पक्ष रिंटू शेख कि ओर से चार-पांच सुतली बम फेक जाने की बात पुलिस के सामने आई है। इस घटना में तीन-चार लोगों के घायल होने की पुष्टि एसडीपीओ डी एनए आजाद ने की है। कहा कि एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच उत्पन्न विवाद में यह घटना घटी है। दोनों पक्षों की ओर से अलग-अलग मामला दर्ज कराया गया है।
इधर मुफ्फसिल थाना प्रभारी गौरव कुमार से मिली जानकारी के अनुसार घटना की सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची। लेकिन पुलिस को देख दोनों पक्ष के लोग गांव से फरार हो गए। घायलों को सदर अस्पताल में लाकर इलाज कराया गया है। उक्त घटना को लेकर मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।