ताज़ा-ख़बर

चलती ट्रक में अचानक लगी आग

रिपोर्ट: VBN News Desk82 दिन पहलेझारखण्ड

रायपुर से पाकुड़ जाने के दौरान गुमला में हुआ ये हादसा

चलती ट्रक में अचानक लगी आग

गुमला थाना क्षेत्र के तर्री जंगल बाइपास के समीप चलती ट्रक में अचानक आग लग गयी।हालांकि चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्रक को सड़क के किनारे खड़ा कर दिया और खुद ट्रक से कूदकर अपनी जान बचायी। घटना में ट्रक का अगला हिस्सा व कागजात जलकर राख हो गए। ट्रक ड्राइवर ने बताया कि छत्तीसगढ़ के रायपुर से झारखण्ड के पाकुड़ जाने के दौरान गुमला में ये हादसा हुआ।वहीं सूचनस मिलते ही दमकल की गाड़ियां व गुमला पुलिस पहुंची।इसके बाद आग पर काबू पाया गया।चालक ने बताया कि रायपुर से तार का कांटा लेकर पाकुड़ जा रहा था। लगभग 5.45 बजे पुल पर बने गड्ढे में ट्रक जर्क किया। वहीं कुछ आवाज हुई,गाड़ी रोककर नीचे देखने पर पाइप में आग लग गयी थी, तुरंत आग पर पानी डाला। इसके बाद आग और जोर से धधक उठा।

इन्हें भी पढ़ें.