ताज़ा-ख़बर

रेहला थाना के थानेदार को पुलिस अधीक्षक ने किया निलंबित

रिपोर्ट: Shailendra Tiwary6 घंटे पहलेझारखण्ड

एसडीपीओ आलोक कुमार टूटी को थाना में घुसने से रोकने को थाना प्रभारी ने लगवाया गेट पर ताला

रेहला थाना के थानेदार को पुलिस अधीक्षक ने किया निलंबित

मेदिनीनगर (पलामू) : पलामू की पुलिस अधीक्षक रिष्मा रमेशन ने रेहला के थानेदार संतोष कुमार को निलंबित कर दिया है। उन्होंने यह कार्रवाई संबंधित एसडीपीओ को थाना में जाने से रोकने के लिए थाना गेट पर ताला लगाने के बाद किया है। समाचार के अनुसार विश्रामपुर एसडीपीओ आलोक कुमार टूटी गत रात्रि गश्ती के दौरान अवैध रूप से बालू का उठाव करने वाले ट्रैक्टर को पकड़ा था। उन्होंने ट्रैक्टर को पकड़ कर रेहला थाना ले गए थे।

थाना पर पहुंचने पर एसडीपीओ ने देखा कि थाने के मुख्य गेट पर ताला लगा हुआ है। एसडीपीओ ने थाना प्रभारी को फोन किया। लेकिन थाना प्रभारी ने कॉल को रिसीव नहीं किया। इस दौरान एसडीपीओ ने मौके पर तैनात ऑन ड्यूटी पुलिस अधिकारी से पूछताछ की। एसडीपीओ टूटी को जानकारी मिली कि थानेदार के आदेश पर गेट में ताला लगा दिया गया है।

सीडीपीओ आलोक कुमार टूटी ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक रिष्मा रमेशन को रिपोर्ट के माध्यम से दी। पुलिस अधीक्षक रिष्मा रमेशन ने इस मामले पर कार्रवाई करते हुए रेहला थानेदार संतोष कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अवर निरीक्षक गुलशन बिरूआ को रेहला थाना का प्रभारी बनाया है।

इन्हें भी पढ़ें.