मनमोहक प्रस्तुति से दर्शक हुए भावविभोर
इसके बाद कलाकारों द्वारा शिव तांडव , होली मखाने में , मां काली तांडव , भष्म की होली , नन्दी चरित्र , राधा कृष्ण सहित अन्य मनमोहक झांकी की प्रस्तुति की गई

हिरणपुर :-रामनवमी पूजा के अवसर पर सोमवार शाम हिरणपुर में बजरंगबली पूजा कमिटी द्वारा मनमोहक झांकी की कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ समाजसेवी लुत्फुल हक , बीडीओ टुडू दिलीप , अंचलाधिकारी मनोज कुमार , थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह , व्यवसायी नारायण भगत, रविन्द्र भगत आदि के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
वहीं कमिटी के सदस्यों के द्वारा सभी अतिथियों का अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में सोनभद्र (उत्तरप्रदेश ) से आये कटप्पा मामा इवेंट ग्रुप के द्वारा मनमोहक व रोचक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। बजरंगबली बने कलाकार ने एक ही नारा , एक ही राम , भारत के बच्चा जयश्रीराम बोलेगा की बोल पर आकर्षक प्रस्तुति की। जो दर्शक दीर्घा में जाकर भी अपनी कला की प्रस्तुति की।
इसके बाद कलाकारों द्वारा शिव तांडव , होली मखाने में , मां काली तांडव , भष्म की होली , नन्दी चरित्र , राधा कृष्ण सहित अन्य मनमोहक झांकी की प्रस्तुति की गई। जिससे उपस्थित दर्शक भावविभोर हो उठे। उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए समाजसेवी लुत्फुक हक ने कहा कि रामनवमी पर सभी को शुभकामना। इस अवसर पर आयोजित किये गए कार्यक्रम सभी आकर्षक रहा। आयोजित कमिटी के सदस्यों को बधाई। इस अवसर पर आयोजक कमिटी के अध्यक्ष पिंटू, उपाध्यक्ष बापी यादव, महासचिव कामेश्वर दास रंजीत भगत, मोहनलाल भगत, मुन्ना भगत,मुख्य रूप से उपस्थित थे।