ताज़ा-ख़बर

विप्र फाउंडेशन व विश्व ब्राह्मण संघ के संयुक्त तत्वावधान में ब्लड donation कैम्प संपन्न:प्रदीप शर्मा

रिपोर्ट: Aman Kr Mishra33 दिन पहलेझारखण्ड

दीप प्रज्वलित कर एवं मुख्य अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया गया।

विप्र फाउंडेशन व विश्व ब्राह्मण संघ के  संयुक्त तत्वावधान में ब्लड  donation कैम्प संपन्न:प्रदीप शर्मा

रामगढ़, झारखंड विप्र फाउंडेशन व विश्व ब्राह्मण संघ के संयुक्त तत्वावधान में भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर 15 वाँ ब्लड donation कैम्प होटल मनोहर रेसिडेंशि के सभागार में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चला कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों के द्वारा सर्वप्रथम मन्त्रोंचरण के साथ दीप प्रज्वलित कर एवं मुख्य अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया गया। 13.jpg

मुख्य अतिथि विप्र फाउंडेशन व विश्व ब्राह्मण संघ के महासचिव प्रदीप कुमार शर्मा, विश्व ब्राह्मण संघ संरक्षक नवीन पाठक, जिला अध्यक्ष सुरेश गणक, विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष श्याम शर्मा, जिला उपाध्यक्ष अमित तिवारी , कोषाध्यक्ष गोकुल शर्मा, कमल शर्मा, सुशील शर्मा, आनंद पाठक, अशोक शर्मा इत्यादि अनेकों लोगों की मौजूदगी में सुबह उद्घाटन किया गया, मुख्य अतिथि प्रदीप शर्मा ने कहा कि रक्तदान महादान व नर सेवा नारायण सेवा के समान है। रक्तदान करने से कितनों को जीवन दान देते हैं , रक्तदान से अनेकों फायदे हैं, इतनी Taptapati धुप में भी लोगों का उत्साह देखा गया ,शिविर में बीस लोगों ने रक्तदान किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता संरक्षक नवीन पाठक ने की एवं धन्यवाद ज्ञापन महासचिव चिंटू मिश्रा ने किया महिलाओं में उत्साह देखा गया l

इन्हें भी पढ़ें.