ताज़ा-ख़बर

नीलांबर पीतांबरपुर में मां द्वारा बच्चा बेंचने की खबर पर झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष ने लिया संज्ञान

रिपोर्ट: Shailendra Tiwary23 घंटे पहलेझारखण्ड

पलामू के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिवाकर पांडेय के निर्देश पर पलामू डालसा सचिव राकेश रंजन ने पीड़ित परिवार की मदद की

नीलांबर पीतांबरपुर में मां द्वारा बच्चा बेंचने की खबर पर झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष ने लिया संज्ञान

मेदिनीनगर (पलामू) : नीलांबर पितांबरपुर लोटवा गांव में बच्चा बेंचने के मामले को ले समाचार पत्र में प्रकाशित खबर के बाद झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद ने संज्ञान लिया है। पलामू के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष दिवाकर पांडेय के निर्देश पर डालसा के सचिव राकेश रंजन रविवार को नीलांबर पीतांबरपुर थाना के लोटवा गांव में पीड़ित के घर पहुंचे। पीड़ित परिवार से मिले व हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। मौके पर उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी से बात की।

उन्होंने पीड़ित परिवार की बड़ी बच्ची को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में नामांकन कराने व एक बच्चों को अन्य अन्य शिक्षण संस्थान में नामांकन कराने का निर्देश दिया। साथ ही डीएसडब्ल्यू नीता चौहान को पीड़ित परिवार के 2 छोटे बच्चों को स्पॉन्सरशिप के तहत पढ़ाई सहित अन्य लाभ दिलाने के निर्देश दिए। साथ ही बच्चे की मां पिंकी देवी को बेहतर इलाज के लिए सिविल सर्जन अनिल श्रीवास्तव से बात कर एमएमसीएच में भिजवाया।

साथ ही दूधमुंहे बच्चा को मिशनरीज आप चेरेटी में रखवाने की व्यवस्था कराई। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी सुकेशिनी केरकेट्टा से अविलंब अनाज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथी पीड़ित परिवार का आधार बनवाने का भी निर्देश दिया। उन्होंने दुर्गा मंडप परिसर में रह रहे परिवार को एक स्कूल में शिफ्ट कराया। साथ ही उन्होंने सुरक्षा के व्यापक प्रबंध करने के निर्देश दिए। बताते चलें कि पलामू जिले के लेस्लीगंज क्षेत्र में एक गरीब दंपति ने एक महीने के पुत्र को 50 हजार रुपये में बेंच डाला था। विभिन्न अखबारों में इसकी खबर प्रकाशित होने के बाद झालसा ने त्वरित संज्ञान लिया। साथ ही डालसा के पहल पर पीड़ित परिवार को कल्याणकारी योजनाओं में शामिल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैं।

मौके पर डीएसडब्ल्यू नीता चौहान ने पीड़ित परिवार को टीएचआर पैकेट व मिठाई सहित कई सामग्रियां उपलब्ध कराईं। इसके पूर्व सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी नीरज कुमार ने डीएलएसए सचिव को सभी संबंधित विभाग से बच्चों व पीड़ित परिवार को हर तरह की सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया। मौके पर पीएलवी विजय कुमार, अग्रगति संस्था की नीकु पाठक व सुभ्रा आदि को भी मदद के लिए लगाया गया था। बताते चलें कि नीलांबर पीतांबरपुर के थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय ने लातेहार से बच्चे का रेस्क्यू कर पीड़ित परिवार को सौंप दिया है।

इन्हें भी पढ़ें.