ताज़ा-ख़बर

पाकुड़ जिलें का मतदान प्रतिशत: पूर्वाह्न 09 बजे तक

रिपोर्ट: कार्तिक कुमार28 दिन पहलेझारखण्ड

जिस रफ्तार से वोटर को बूथ पर आना चाहिए था वह नहीं दिख रहा है

पाकुड़ विधानसभा:- 13.41%

महेशपुर विधानसभा:-14.81%

लिट्टीपाड़ा विधानसभा:-12.51%

पाकुड़। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में राजमहल संसदीय सीट पर चुनाव में शहरी क्षेत्र के मतदाताओं का बूथ केंद्र पर पहुंचने का सिलसिला धीरे-धीरे तेज होता जा रहा है। सुबह 7:00 बजे से वोटर वोट देने के लिए कतार में तो लग गए और बारी-बारी से वोट देना शुरू कर दिया। वोटरों के मिजाज के साथ-साथ मौसम का भी मिजाज सुहाना है लेकिन सुबह 8:30 बजे तक बूथ पर वोटरों की संख्या अ उपस्थिति कम देखी जा रही है, बताया जा रहा है कि समय बढ़ते के साथ वोटरों की संख्या बूथ केंद्र पर पहुंचेगी और वह अपना वोटिंग करेंगे। हालांकि शहर वोटर का बूथ पर धीरे-धीरे पहुंचना तेज हो गया है। 27.jpg

शहर से सटे ग्रामीण इलाकों में के मतदाता भी 9:00 बजे तक 13 परसेंट ही वोटर बूथ तक पहुंचकर मतदान कर पाए हैं ।कहीं ना कहीं वोटरों में यहां शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण क्षेत्र हो पाकुड़ के आसपास के ग्रामीण इलाका पाकुड़ शहर के लोग में वह उत्साह नहीं दिख रहा है जितनी उत्साह होनी चाहिए थी। जबकि यहां मौसम भी आज बहुत अनुकूल है मौसम का मिजाज बेहतर है, लेकिन जिस रफ्तार से वोटर को बूथ पर आना चाहिए था वह नहीं दिख रहा है हालांकि का वृद्ध वोटर भी चल कर आए और अपने मतदान करके गए हैं।

इन्हें भी पढ़ें.