एसडीओ के नेतृत्व में टास्क फोर्स की टीम ने बालू से लदी पांच ट्रैक्टर को किया जब्त
इस दौरान सभी ट्रैक्टर के चालक मौके से भाग निकला। एक को छोड़कर किसी भी ट्रैक्टर का नम्बर नही पाया गया।

हिरणपुर:- जिला टास्क फोर्स की टीम ने गुरुवार को सिविल एसडीओ साइमन मरांडी के नेतृत्व में हाथीगढ़ के निकट छापेमारी कर बालू लदी पांच ट्रैक्टर को जब्त किया है। जप्त टैक्टर को हिरणपुर थाना के हवाले की गई है।
टीम में अनुमंडल पदाधिकारी साइमन मरांडी , जिला खनन पदाधिकारी राजेश कुमार , अंचलाधिकारी मनोज कुमार व थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह मुख्य रूप से शामिल थे। बालू लदे सभी ट्रैक्टर धमनी नदी से बालू लोडकर लिट्टीपाड़ा के डहरलंगी , बाड़ू होते हुए हाथिगड के निकट पहुंच था, कि टास्क फोर्स टीम के सदस्यों ने सभी वाहनों को जांच के लिए रोका।
इस दौरान सभी ट्रैक्टर के चालक मौके से भाग निकला। एक को छोड़कर किसी भी ट्रैक्टर का नम्बर नही पाया गया। वाहनों में लदे बालू से सम्बन्धित माइनिंग चालान भी नही पाया गया। सभी मे ओभरलोड बालू भी था। जिसे हाथिगड होते हुए पतना , कोटालपोखर आदि जगहों में ले जाया जा रहा था। इस सम्बंध में डीएमओ ने बताया कि बालू लदे पांच ट्रेक्टर को जब्त किया गया है। किसी मे माइनिंग चालान नही पाया गया।
इसको लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। बहरहाल जिला टास्क फोर्स की इस कार्रवाई से बालू कारोबारियों पर खलबली मच गई है। बालू का धंधा को लेकर लोग अपने जमे जमाये व्यवसाय को छोड़ इसमे जुड़े हुए है। प्रखण्ड के शहरग्राम - डांगापाड़ा , तेलोपाडा - बाबूपुर आदि पथों में भी करवाई करना आवश्यक है। जिससे कि इस अवैध परिचालन पर अंकुश लग सके।