हरेलाल महतो की गुंडागर्दी का वीडियो क्षेत्र में बना चर्चा का विषय, घटना पर बोली विधायक सविता महतो लोकतंत्र में हिंसा की जगह नहीं
पत्रकार संजय कुमार द्वारा मामले की लिखित शिकायत चांडिल थाना में अधिकारियों से की गई है। लेकिन अब तक चांडिल थाना में मामला दर्ज नहीं हो सका है।
सरायकेला : ईचागढ़ से एनडीए प्रत्याशी हरेलाल महतो द्वारा अपने गुर्गो एवं समर्थकों के साथ पत्रकार संजय कुमार एवं पुत्र आर्यन कुमार पर जानलेवा हमला मारपीट कर घायल किए जाने का मामला ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में अब चर्चा का विषय बन गया है।
आम से लेकर खास, बुद्धिजीवी से लेकर युवाओं सभी ने एनडीए प्रत्याशी के इस बर्बरता गुंडागर्दी की कड़ी निंदा की है। मारपीट मामले पर विधायक सविता महतो ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं है। यह लोकतंत्र का महापर्व है। इसकी खूबसूरती और महत्व समझाने की जरूरत है। इन्होंने अपील किया है कि ईचागढ़ क्षेत्र वासी शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न कराए।
ऐसे प्रत्याशी -जनप्रतिनिधि से जनता बनाएगी दूरी
एनडीए प्रत्याशी द्वारा बैठक बुलाकर भरी सभा में गुर्गों से पत्रकार और बेटे को पिटाये जाने के मामले को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने भी इसकी कड़े शब्दों में निंदा की है।झामुमों के वरिष्ठ कार्यकर्ता दिलीप महतो ने कहा है कि झामुमो एनडीए आजसू प्रत्याशी के गुंडागर्दी का खुलकर विरोध करती है। जनता को सोचना चाहिए कि ऐसे लोग राजनीति में आएंगे तो क्या तबाही मचाएंगे ।अब देखना दिलचस्प है कि ऐसे कारनामे करने वाले एनडीए के प्रत्याशी क्या जनता दूरी बनाएगी ?
चांडिल पुलिस की भूमिका संदिग्ध मामला दर्ज नहीं
पूरे घटनाक्रम को लेकर पत्रकार संजय कुमार द्वारा मामले की लिखित शिकायत चांडिल थाना में अधिकारियों से की गई है। लेकिन अब तक चांडिल थाना में मामला दर्ज नहीं हो सका है। जिससे स्पष्ट होता है कि पुलिस भी दबाव में काम कर रही है। ऐसे में निर्भीक एवं स्वच्छ चुनाव प्रक्रिया अपने की बात पर चांडिल पुलिस की कार्य शैली गंभीर प्रश्न चिन्ह लगा रही है।
**पत्रकार संगठनों ने नहीं की न्याय की कोई पहल **
वैसे तो सरायकेला-खरसावां जिले में दो से तीन क्लब- संगठन पत्रकार हितेषी बनकर वाह-वाही बटोरने में लगे हैं। लेकिन पत्रकार बाप -बेटे पर जानलेवा हमले मामले को लेकर किसी भी संगठन ने आगे आकर निंदा या पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग नहीं की है. पत्रकार संगठन के जिला अध्यक्ष ईचागढ़ से आते हैं इसके बावजूद कोई समर्थन में नहीं है.