ताज़ा-ख़बर

प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यों में जमकर हो रही मनमानी

रिपोर्ट: 14 दिन पहलेझारखण्ड

मुखिया मधुरा एक्का ने कहा कि सड़क निर्माण कार्य में ठेकेदार गुणवत्ता को ताक में रखकर काम कर रहा है

प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यों में जमकर हो रही मनमानी

Report By Shani Ranjan

चैनपुर-: चैनपुर प्रखंड अन्तर्गत कातिग पंचायत में टोंगो से तिगावल मोड़ तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। सड़क निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा सरकारी गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते हुए घोर अनियमितता बरतते हुए घटिया तरीके से निर्माण कार्य कराया जा रहा है। शुक्रवार को स्थानीय ग्रामीणों ने सेमला बरटोली के पास हो रहे सड़क निर्माण कार्य में जमकर हंगामा किया है। ग्रामीणों ने ठेकेदार पर घटिया तरीके से सड़क निर्माण का आरोप लगाते हुए कहा कि ठेकेदार अपनी मर्जी के तर्ज पर कार्य कर रहा है सरकारी गाइडलाइन व इंजीनियर के एस्टीमेट का किसी प्रकार से पालन नहीं किया जा रहा है। ग्रामीण तेलेस्फोर तिर्की ने कहा कि घटिया सड़क निर्माण का आलम तो यह है कि बिना मिट्टी हटाए गिट्टी बालू बिछाए बगैर है सो लिंक कर दिया जा रहा है। पहली बारिश में ही यह गाड़वाल बह जाएगा जिससे धीरे-धीरे कर सड़क टूट कर बर्बाद हो जाएगा। उन्होंने कई ग्रामीणों के साथ ठेकेदार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सही तरीके से सड़क निर्माण कार्य नहीं होता है तो काम को बंद कराया जाएगा और सड़क पर जमकर आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में ठेकेदार लोगों को बेवकूफ समझते हैं और घटिया निर्माण कार्य कर लिपापोती कर निकलने का प्रयास करते हैं अब ऐसा नहीं चलेगा लोग जागरुक हो चुके हैं। 63.jpg

सरकार द्वारा दिए गए गाइडलाइन के अनुसार अगर काम नहीं होता है तो हम काम नहीं करने देंगे- मुखिया मधुरा एक्का इस संबंध में कातिग पंचायत की मुखिया मधुरा एक्का ने कहा कि सड़क निर्माण कार्य में ठेकेदार गुणवत्ता को ताक में रखकर काम कर रहा है जिससे क्षेत्र के ग्रामीण काफी आक्रोशित है। गुणवत्ता पूर्ण कार्य नहीं होने पर स्थानीय ग्रामीण निर्माण कार्य को बंद कर देंगे और इसका जिम्मेवार सिर्फ और सिर्फ ठेकेदारी होगा। उन्होंने भी ठेकेदार से गुणवत्तापूर्ण तरीके से काम करने की बात कही।वही मौके पर अलेक्स खलखो, ग्लोरिया मिंज,बसंती खाखा, तसिया तिर्की, मंजु एक्का, रोनित खाखा सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे। 62.jpg

इन्हें भी पढ़ें.