ताज़ा-ख़बर

सरायकेला-खरसावां जिले में तीन बड़े त्योहार शांतिपूर्वक सम्पन्न, उपायुक्त ने जिलेवासियों को दिया धन्यवाद : VIDEO

रिपोर्ट: MANISH 8 दिन पहलेझारखण्ड

उल्लेखनीय है कि प्रशासन द्वारा पर्वों के दौरान सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए थे जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सका।

सरायकेला-खरसावां जिले में तीन बड़े त्योहार शांतिपूर्वक सम्पन्न, उपायुक्त ने जिलेवासियों को दिया धन्यवाद : VIDEO

सरायकेला-खरसावां : जिले में ईद, सरहुल और रामनवमी जैसे तीन महत्वपूर्ण पर्व शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुए। इस अवसर पर जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने सभी जिलेवासियों का आभार व्यक्त किया है। उपायुक्त ने कहा कि बीते एक सप्ताह के दौरान तीनों पर्वों के आयोजन में जिले के नागरिकों, प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस बल, विभिन्न समितियों, स्वयंसेवी संगठनों और मीडिया के सहयोग से विधि-व्यवस्था बनी रही और सभी कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित हुए।

**लिंक पर क्लिक कर सुनें उपायुक्त का संदेश **

VID-20250408-WA0060.mp4

उन्होंने आगे कहा कि मैं समस्त जिलेवासियों को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने परस्पर सहयोग की भावना के साथ त्योहारों को मनाया और एक मिसाल पेश की। आने वाले समय में भी इसी तरह का सहयोग बनाए रखने की अपेक्षा है ताकि जिले में शांति और सौहार्द का माहौल बना रहे। उल्लेखनीय है कि प्रशासन द्वारा पर्वों के दौरान सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए थे जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सका।

इन्हें भी पढ़ें.