ताज़ा-ख़बर

जिला परिषद मद से नव निर्मित आंगनवाड़ी केंद्र चैनपुर मध्य का किया गया उद्घाटन

रिपोर्ट: VBN News Desk131 दिन पहलेझारखण्ड

आज के बच्चे कल के भविष्य हैं - मेरी लकड़ा

जिला परिषद मद से नव निर्मित आंगनवाड़ी केंद्र चैनपुर मध्य का किया गया उद्घाटन

Report By Shani Ranjan

चैनपुर प्रखंड अंतर्गत नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र चैनपुर मध्य का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य मेरी लकड़ा ने फीता काटकर व नारियल फोड़ कर किया गया साथ ही निर्मित आंगनबाड़ी केंद्र भवन की चाबी संबंधित सेविका को दिया गया।

आज के बच्चे कल के भविष्य हैं - मेरी लकड़ा

मौके पर मेरी लकड़ा द्वारा सेविका व सहायिका को ईमानदारी एवं निष्ठा पूर्वक कार्य करने की सलाह दी उन्होंने कहा कि काम वैसा हो जिसमे शिकायत की कोई गुंजाइश न हो, बच्चों को सरकारी सुविधाओं से लाभान्वित करें, आज के बच्चे कल के भविष्य हैं इन्हें संवारने में कोताही ना करें। केंद्र में आने वाले बच्चों को खेल-खेल में पढ़ने लिखने बोलने वह रहन-सहन के लिए नियमित पाठ पढ़ाने का काम करें ताकि बच्चे आगे बढ़कर एक अच्छा इंसान बन सके। 4.jpg

चैनपुर मुखिया शोभा देवी ने कहा कि बच्चों के भविष्य संवारने और उन्हें कुपोषण से बचाने के लिए आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण किया गया है सेविका के हाथों ही बच्चों का भविष्य है इसे सजना वह संवारना सेविका का कर्तव्य है बताते चलें कि आंगनबाड़ी केंद्र चैनपुर मध्य का निर्माण करने में जमीन विवाद को लेकर काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था जिसमे जिप सदस्य मेरी लकड़ा ,मुखिया शोभा देवी ,महिला पर्यवेक्षिकाओं द्वारा सभी लोगो को काफी समझा बुझाकर विवाद को सुलझाकर कार्य को सफलता पूर्वक कराया गया। मौके पर उपस्थित मुखिया शोभा देवी, महिला पर्यवेक्षिका श्रीमती कावेरी गुप्ता, श्रीमती स्वस्ति देवी, रश्मि मिंज सेविका इमरेंसिया लकड़ा सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

इन्हें भी पढ़ें.