पुलिस ने छापेमारी कर 11.40 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक महिला व एक पुरुष पेडलर को किया गिरफ्तार
दो ब्राउन शुगर पेडलर भागने में रहे सफल
सासाराम से ब्राउन शुगर खरीद कर पलामू में होती है सप्लाई
मेदिनीनगर (पलामू) : पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सदर अंचलाधिकारी अमरदीप सिंह बलहोत्रा के नेतृत्व में शहर थाना की पुलिस ने छापेमारी कर ब्राउन सुगर सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। ब्राउन सुगर बिक्री करने के आरोप में विजयनगर चियांकी के टिंकू मिस्त्री की पत्नी 40 वर्षीया दुर्गा देवी व गढ़वा थाना के सोनपुरवा निवासी स्वर्गीय छेदी मिस्त्री का 42 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार गौड़ को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी संदीप के पॉकेट से 11.40 ग्राम ब्राउन सुगर पाया गया। इसका बाजार मू कीमत 2 लाख 28 हजार रुपए आंकी गई है। संदीप के शर्ट के पॉकेट से एमआई कंपनी का रियल- मी का सी-11 मॉडल का मोबाइल फोन बरामद किया गया है। इसकी जानकारी देते हुए शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक से सूचना मिली कि सेमा टोला में संदिग्ध व्यक्ति अवैध रूप से मादक पदार्थ की खरीद- बिक्री कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सदर अंचल अधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम ने संबंधित स्थल पर छापेमारी की। पुलिस को देख ब्राउन सुगर बिक्री में संलिप्त एक महिला दुर्गा देवी व एक पुरुष संदीप कुमार गौड़ शकपका गए । दोनों भागने की फिराक में थे। लेकिन पुलिस के घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया । पूछताछ करने पर गिरफ्तार व्यक्ति संदीप ने बताया कि सासाराम के वीरेंद्र नामक व्यक्ति से ब्राउन शुगर खरीद कर शहर के कसाई मोहल्ला निवासी मोनू कुरैशी व मोनू कुरैशी की पत्नी पलामू में बिक्री का काम करते हैं। संदीप ने बताया कि 24 अक्टूबर को मादक पदार्थ वीरेंद्र से खरीद कर 27 अक्टूबर को चियांकी के दुर्गा देवी, मोनू कुरैशी व मोनू कुरैशी की पत्नी के साथ बिक्री के लिए चियांकी के सेमा टोला आए थे। थाना प्रभारी ने बताया कि अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है। बताया कि ब्राउन सुगर बिक्रि स्थल से हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को भी जप्त किया गया है। छापेमारी दल में अंचल अधिकारी अमरदीप सिंह बलहोत्रा व उनके अलावे पुलिस अवर निरीक्षक सोनू कुमार चौधरी, पुलिस अवर निरीक्षक सुबोध कुमार, पीओपी 2 प्रभारी पुलिस अवर निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक इंद्रदेव पासवान, आरक्षी राकेश कुमार सिंह, आरक्षी सूर्यनाथ सिंह, आरक्षी अमित कुमार, आरक्षी संतन कुमार मेहता, आरक्षी रोहित कुमार, आरक्षी मुकेश कुमार सिंह, आरक्षी नंदलाल पटेल, आरक्षी राम नारायण विश्वकर्मा, सहायक आरक्षी जयंत कुमार दुबे, महिला आरक्षी तारा कुमारी शामिल थे।