ताज़ा-ख़बर

मनिका के बिशुनबांध पंचायत के ग्रामीणों को हो रही है पेयजल की समस्या, ड्राई बोर में लगा दी गई है जलमीनार

रिपोर्ट: VBN News Desk9 दिन पहलेझारखण्ड

बीससूत्री उपाध्यक्ष नंदकिशोर यादव उक्त स्थान पर दिन सोमवार को पहुंचे और ग्रामीणों की हो रही समस्या से अवगत हुए.

मनिका के  बिशुनबांध पंचायत के ग्रामीणों को हो रही है पेयजल की समस्या, ड्राई बोर में लगा दी गई है जलमीनार

Manika : मनिका प्रखंड क्षेत्र के विशुनबांध पंचायत के जालिमा गांव में लगभग हजारों की संख्या में लोग रहते हैं लेकिन इस गांव में इस भीष्म गर्मी में पेयजल की काफी समस्या उत्पन्न हो गई है यहां के लोग दूर के कुआं से जाकर पानी लाकर पीते हैं जिस कुआं से पानी पीते हैं उस कुआं में भी पानी की कमी देखी जा रही है.

4.jpg

खास बात तो यह है कि इस गांव में सरकार द्वारा संचालित नल जल योजना के तहत एक जलमिनर भी लगाई गई है परंतु यहां के ग्रामीणों ने बताया कि ड्राई बोर में ही ठेकेदार जल मीनार को लगा दी है जब बोरिंग हो रही थी तो एक बूंद पानी नहीं निकला था इसके बावजूद भी ठेकेदार के द्वारा जल मीनार लगाकर पैसे की निकासी कर ली गई समस्या की सूचना पाकर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष राज किशोर सिंह बीससूत्री उपाध्यक्ष नंदकिशोर यादव उक्त स्थान पर दिन सोमवार को पहुंचे और ग्रामीणों की हो रही समस्या से अवगत हुए.

कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष राज किशोर सिंह एवं बीससूत्री प्रखंड उपाध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने ग्रामीणों की समस्या को सुनी और ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि आपकी समस्या को हम जिले तक पहुंचाने का काम करेंगे जालिमा गांव की स्थिति अभी गर्मी की दिनों में इतनी बतर हो गई है कि इस गांव में रहने वाले लोग एक किलोमीटर की दूरी में जाकर स्नान एवं कपड़ा का सफाई कर रहे हैं सबसे अहम बात तो यह है कि सरकार द्वारा संचालित नल जल योजना जालिमा गांव में नाकाम साबित हो रही है नल जल योजना से ग्रामीणों को किसी तरह का कोई फायदा नजर नहीं आ रहा है जबकि इस योजना के तहत हर घर में नल जल पहुंचने की प्रयास थी

इन्हें भी पढ़ें.