ताज़ा-ख़बर

शौर्य दिवस पर विश्व हिंदू परिषद की विशाल महासभा, कार सेवकों को शॉल ओढ़ाकर किया गया सम्मानित

रिपोर्ट: MANISH 5 घंटे पहलेझारखण्ड

आदित्यपुर में मां भारती-बजरंगबली की आरती और भोग वितरण, जिलेभर के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में जुटे

शौर्य दिवस पर विश्व हिंदू परिषद की विशाल महासभा, कार सेवकों को शॉल ओढ़ाकर किया गया सम्मानित

आदित्यपुर : शौर्य दिवस के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद, सरायकेला-खरसावां जिला इकाई द्वारा शुक्रवार को आदित्यपुर पान दुकान चौक स्थित शिव-हनुमान मंदिर परिसर में एक भव्य महासभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डॉ. जे.एन. दास ने की। उन्होंने शौर्य दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह दिवस राष्ट्रभक्ति, त्याग और सांस्कृतिक अस्मिता की पुनर्स्मृति का प्रतीक है। कार्यक्रम की शुरुआत मां भारती और बजरंगबली की आरती एवं भोग वितरण के साथ हुई। इसके बाद कार सेवकों को सम्मानित करते हुए शाल ओढ़ाकर उनका अभिनंदन किया गया। आयोजकों ने कहा कि कार सेवक हिंदू समाज की एकता, साहस और आस्था के प्रतीक हैं जिनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। महासभा में जिलेभर से बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। आदित्यपुर नगर अध्यक्ष रोशन कुमार, गम्हरिया प्रखंड अध्यक्ष सिंटू गोराई, बजरंग दल संयोजक शानू सिंह, प्रखंड संयोजक आकाश दास सहित वरिष्ठ कार्यकर्ताओं में धनंजय स्वर्णकार, गौरव झा, मनीष कुमार, गौरव मिश्रा, रूपेश गोराई और उज्ज्वल चटर्जी ने कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम के अंत में सभी सनातनियों ने सामाजिक एवं सांस्कृतिक एकता को मजबूत करने का संकल्प दोहराया।

इन्हें भी पढ़ें.