जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने इ वी एम मोबाइल वैन को फ्लैग दिखा किया रवाना
वोटरों को वोटिंग के लिए करेंगे जागरूक
पाकुड़। झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव 2024 को ले मतदाताओं में ईवीएम मशीन के माध्यम से वोटिंग करने को ले वोटर को जागरूक करने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी मृत्युंजय बरनवाल ने बुधवार को समाहरणालय परिसर से फ्लैग दिखाकर ई वी एम मोबाइल वैन को रवाना किया। पाकुड़ जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र के लिए दो-दो ई वी एम मोबाइल प्रदर्शन वाहन पंचायत, गांव, टोले में जाकर ट्रेनर के माध्यम से वोटर को ईवीएम मशीन के जरिए वोटिंग करने के बारे में उन्हें बताएंगे।
इस बाबत जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री बरनवाल ने बताया कि झारखंड में विधानसभा चुनाव होना है ,चुनाव को ध्यान में रखते हुए इलेक्शन कमीशन के गाइडलाइन पर प्रत्येक विधानसभा में दो-दो ईवीएम मशीन के साथ जागरूकता वाहन भेजा जा रहा है, जो गांव के लोगों को लोकल भाषा में बताकर उन्हें ई वी एम के जरिए वोटिंग करने की जानकारी देंगे। वोटर से ई वी एम की बटन दबाकर उन्हें संतुष्ट कराया जाएगा कि अपने कैसे वोटिंग किया और आपका वोटिंग किस छाप में दिया और उसी छाप में आपका वोट पड़ा या नहीं उन्हें दिखाकर संतुष्ट करने का काम टीम के लोग करेंगे। साथ ही समाहरणालय और अनुमंडल कार्यालय कैंपस में भी ईवीएम मशीन का सेटअप रहेगा। जहां वोटर ,वोटिंग करने के बारे में देख सकते हैं और जान सकते हैं। उक्त मौके पर डीडीसी , अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी परवीन केरकेट्टा,सहायक निर्वाचन पदाधिकारी, डीसीएलआर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।