ग्राम स्तर पर कार्यकर्ता जनता के से जुड़ संगठन को मजबूत करने का काम करें: विजय हांसदा
सरना धर्म कोड जब तक लागू नहीं होगी झारखंड में जातिगत जनगणना का होगा विरोध : पंकज मिश्रा
पाकुड़। झामुमो कार्यकर्ताओं का रविंद्र भवन में शनिवार को एक दिवसीय बैठक पार्टी के केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा के मौजूदगी में संपन्न हुई। बैठक में सांसद विजय हांसदा, महेशपुर विधायक प्रोफेसर स्टीफन मरांडी भी मौजूद थे।
पंचायत स्तर पर बैठक कर संगठन को मजबूती प्रदान करने कार्यकर्ता,, स्टीफन मरांडी
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए महेशपुर के विधायक प्रोफेसर स्टीफन मरांडी ने ग्रास रूट पर पार्टी संगठन को मजबूत करने की कार्यकर्ताओं को सीख देते हुए कहा कि पंचायत स्तर पर प्रत्येक 15 दिन में कार्यकर्ता बैठक करें और बैठक में मौजूद कार्यकर्ता ,ग्रामीण की उपस्थित एक रजिस्टर में दर्ज करें। पंचायत स्तर पर होने वाली बैठकों में गांव, टोला और मोहल्ले से आए लोगों की समस्याओं को जाने और समझे। फिर उन समस्याओं पर काम कर वहां की जनता को अपने साथ जोड़ने का काम करें। विधायक प्रोफेसर मरांडी ने कहा कि महेशपुर अनुमंडल की मांग बहुत जल्द पूरी होने वाली है।
सरकार के स्तर पर अनुमंडल की घोषणा करने का काम अब अंतिम चरण पर है। उक्त बैठक को सांसद विजय हांसदा ने संबोधित कर सर्वप्रथम आगामी 30 जून को आयोजित होने वाली हूल दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने की बात कही। साथ कहा कि कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने की दिशा में काम करें। जनता के बीच जाए और जनता को सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से उन्हें अवगत कराए ।
पार्टी और संगठन में महिलाओं की भी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की। बैठक को केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा ने संबोधित कर कहा कि आने वाले समय में पंचायत अध्यक्षों के द्वारा संगठन की मजबूती पर की जा रही कामों का मूल्यांकन होगा। जो पंचायत अध्यक्ष, सचिव संगठन के काम में गंभीर नहीं दिखेंगे उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा . कार्यकर्ताओं से उन्होंने महीने में चार दिन पार्टी और संगठन के मजबूती पर वक्त देने का अनुरोध किया। साथ कहा कि हमारी पार्टी की मांग है कि जब जब तक झारखंड में सरना धर्म कोड लागू नहीं होगा तब तक हम यहां जातिगत जनगणना नहीं होने देंगे। झारखंड में आने वाले 25 वर्ष तक यहां हेमंत सोरेन की सरकार रहेगी । कार्यकर्ता गांव-गांव में जाकर लोगों को सरकार के कामों को बताएं और गिनाए।
बैठक को केंद्रीय समिति सदस्य पिंकी मरांडी, श्याम यादव, समद अली, हरिवंश चौबे, ने भी संबोधित किया। बैठक का संचालन जिला अध्यक्ष अजीजुल इस्लाम ने किया। इससे पूर्व सभी सम्मानित अतिथि को अंग वस्त्र और बुके देकर स्वागत किया गया। उक्त बैठक में जिले भर से सभी कार्यकर्ता और पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक की समाप्ति के पश्चात अलग-अलग दल से सैकड़ो लोग झामुमो पार्टी में शामिल हुए। जिन्हें पार्टी के केंद्रीय सचिव, विधायक और सांसद के द्वारा पार्टी का पट्टा पहनाकर उन्हें पार्टी में शामिल कराया गया।