संकल्प यात्रा के दूसरे दिन आज राजमहल और महागामा विधानसभा क्षेत्र में करेंगे जनसभा
गंगा स्नान कर वहां स्थित मंदिर में महादेव शिव की पूजा अर्चना की
पाकुड़। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी शुक्रवार की सुबह साहिबगंज में प्रवाहित उत्तरवाहिनी गंगा मुक्तिधाम घाट में गंगा स्नान कर वहां स्थित मंदिर में महादेव शिव की पूजा अर्चना की। बाबूलाल शुक्रवार को अपनी संकल्प यात्रा के दूसरे दिन राजमहल विधानसभा क्षेत्र के साहिबगंज रेलवे इंस्टिट्यूट में जनसभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद वहां से महागामा पहुंचकर महागामा विधानसभा क्षेत्र के बसवा चौक पर जनसभा को संबोधित करेंगे।
इन्हें भी पढ़ें.