ताज़ा-ख़बर

चाईबासा बाल संप्रेक्षण गृह से 20 बच्चे फरार, पुलिस जांच में जुटी, सीसीटीवी कैमरों को भी किया क्षतिग्रस्त

रिपोर्ट: VBN News Desk1 दिन पहलेअपराध

घटना के दौरान बच्चों ने पहले अंदर के दरवाजे को नुकसान पहुंचाया फिर वहां रखे सामानों की तोड़फोड़ की। इतना ही नहीं सीसीटीवी कैमरों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया।

चाईबासा बाल संप्रेक्षण गृह से 20 बच्चे फरार, पुलिस जांच में जुटी, सीसीटीवी कैमरों को भी किया क्षतिग्रस्त

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के बाल संप्रेक्षण गृह से रविवार संध्या करीब 5:00 बजे 20 से अधिक बच्चे फरार हो गए। घटना के दौरान बच्चों ने पहले अंदर के दरवाजे को नुकसान पहुंचाया फिर वहां रखे सामानों की तोड़फोड़ की। इतना ही नहीं सीसीटीवी कैमरों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। बताया जा रहा है कि भागने से पहले बच्चों ने बाहर के मुख्य द्वार को जोर-जोर से धक्का देकर तोड़ दिया और वहां से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और अनुमंडल पदाधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। पुलिस प्रशासन ने इलाके में नाकाबंदी कर बच्चों की तलाश शुरू कर दी है। आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है ताकि जल्द से जल्द फरार बच्चों को पकड़ा जा सके। इस घटना ने संप्रेक्षण गृह की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने पूरे घटनाक्रम की गंभीरता से जांच करने के निर्देश दिए हैं। जल्द ही इस मामले पर प्रशासन की ओर से आधिकारिक बयान जारी किया जा सकता है।

इन्हें भी पढ़ें.