ताज़ा-ख़बर

आधुनिक पावर ने 15 वें वार्षिक उत्सव पर बुजुर्गों के सम्मान में “महादेव ओल्ड ऐज योजना” प्रारम्भ की

रिपोर्ट: VBN News Desk1 घंटे पहलेझारखण्ड

कम्पनी में उत्कृष्ट कार्यों के लिए 23 कर्मचारी किया सम्मानित

आधुनिक पावर ने 15 वें वार्षिक उत्सव पर  बुजुर्गों के सम्मान में  “महादेव ओल्ड ऐज योजना” प्रारम्भ की

ग्रामीण भाइयों और कर्मठ कर्मचारियों की निष्ठा और समर्पण इस 15 वर्षों की गौरवशाली यात्रा के साझेदार: निर्मल अग्रवाल

सरायकेला-खरसावां जिला के पदमपुर स्थित बिजली उत्पादक कम्पनी आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड (एपीएनआरएल) ने अपनी 15वीं वर्षगांठ पर सामाजिक सरोकार और कर्मचारी सम्मान का अनूठा उदाहरण पेश किया। इस अवसर पर कंपनी ने बुजुर्गों के कल्याण को ध्यान में रखते हुए “महादेव ओल्ड ऐज योजना” का शुभारंभ किया। साथ ही कारखाने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 23 कर्मचारियों को सम्मानित कर उनके योगदान को सराहा गया। 4.jpg इस मौके पर “महादेव ओल्ड ऐज योजना” का अनावरण किया गया उपरांत वयोवृद्ध 89 वर्षीय बुजुर्ग महिला को योजना के तहत लाभान्वित किया गया। निदेशक निर्मल कुमार अग्रवाल ने बुजुर्ग महिला के चरणस्पर्श कर उनका आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम में कारखाना के उत्पादन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में एपीएनआरएल के निदेशक निर्मल कुमार अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीण भाइयों और कर्मठ कर्मचारियों की निष्ठा और समर्पण ही इस 15 वर्षों की गौरवशाली यात्रा के सच्चे साझेदार हैं। कंपनी की सफलता इन्हीं के अथक प्रयासों और विश्वास का परिणाम है। 2.jpg

इस मौके पर प्रमोटर मनोज कुमार अग्रवाल अपनी व्यावसायिक व्यस्तताओं के कारण शामिल नहीं हो सके। उन्होंने खेद प्रकट करते हुए अपने संदेश में कहा कंपनी अपने 15वें वर्ष में प्रवेश कर रही है। यह हमारे लिए केवल एक उपलब्धि ही नहीं बल्कि एक प्रेरणादायी यात्रा भी है। कंपनी को युवावस्था की ओर अग्रसर होते देखना मेरे लिए अत्यंत गर्व और प्रसन्नता का विषय है।उनका सन्देश कर्मचारियों के बीच पढ़ा गया। 3.jpg कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि सीसीएल के जीएम अजीत सिंह ने आधुनिक पावर के सामाजिक दायित्वों की सराहना करते हुए कहा कि कंपनी सिर्फ औद्योगिक क्षेत्र में ही नहीं बल्कि समाजिक क्षेत्र में भी सकारात्मक योगदान कर रही है।

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि शहर के जाने-माने उद्यमी एवं समाजसेवी अशोक गोयल ने अपने सम्बोधन में कहा अग्रवाल बंधू आधुनिक पावर के रूप में रोजगार उपलब्ध कराने के साथ-साथ सामाजिक सरोकार में भी अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं, यह पुरे राज्य के लिए गर्व की बात है। इससे पूर्व, कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण कुमार मिश्रा ने स्वागत भाषण में “महादेव ओल्ड ऐज योजना” तथा अन्य किये जा रहे सामाजिक सरोकार के कार्यों की चर्चा करते हुए बताया की कंपनी अपने विज़न और मिशन के मार्ग पर पूरी मुस्तैदी से चल रही है। इस मौके पर सम्मानित अतिथि के रूप में कृष्णा बास्के और गौतम महतो भी उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन सादगी और आत्मीयता से किया गया और अंत में धन्यवाद ज्ञापन कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट कॉमर्शियल एण्ड फाइनेंस राजेश कुमार शर्मा ने प्रस्तुत किया।

इन्हें भी पढ़ें.