ताज़ा-ख़बर

रानीकोला में शुरू हुआ ‘स्वास्थ्य नारी, सशक्त परिवार अभियान

रिपोर्ट: कार्तिक कुमार1 घंटे पहलेझारखण्ड

यह अभियान ग्रामीण इलाकों की महिलाओं के लिए स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुँच आसान बनाएगा।

रानीकोला में शुरू हुआ ‘स्वास्थ्य नारी, सशक्त परिवार अभियान

हिरणपुर: स्वास्थ्य नारी, सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ गुरुवार को रानीकोला पंचायत में किया गया। अभियान का विधिवत उद्घाटन पंचायत की मुखिया नायिका सोरेन ने फीता काटकर किया।कार्यक्रम में काफी संख्या में ग्रामीण महिलाएं व स्थानीय लोग उपस्थित मुखिया ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं का स्वास्थ्य बेहतर होगा, तभी परिवार व समाज सशक्त बनेगा।

यह अभियान ग्रामीण इलाकों की महिलाओं के लिए स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुँच आसान बनाएगा।अभियान के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिनमें महिलाओं को विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसमें रक्तचाप जांच, कैंसर टीकाकरण, टीबी जांच जैसी चिकित्सा सेवाएं प्रमुख हैं।

साथ ही मातृ व शिशु सुरक्षा कार्ड बनाना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ दिलाना, सुफल सेल कार्ड सहित अन्य योजनाओं से महिलाओं को जोड़ने का काम भी किया जाएगा।इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शिविर में आने वाली महिलाओं को जांच व पंजीकरण की प्रक्रिया समझाई। अभियान का उद्देश्य महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना व उन्हें सरकारी योजनाओं से सीधे तौर पर लाभान्वित कराना है।

इन्हें भी पढ़ें.