ताज़ा-ख़बर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव पर राजहरा कोलियरी में सीसीएल के लगे ब्लड डोनेशन कैंप 46 ने किया रक्तदान

रिपोर्ट: Shailendra Tiwary1 घंटे पहलेझारखण्ड

शीघ्र ही पुनः खुलेगा राजहरा कोलियरी : जीएम मनीष ब्लड डोनेशन में महिलाएं बढ़ चढ़कर ले रही भाग : रुबी गुप्ता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव पर राजहरा कोलियरी में सीसीएल के लगे ब्लड डोनेशन कैंप 46 ने किया रक्तदान

रक्तदान है सबसे बड़ा दान : पीओ विनोद कुमार दीपक

मेदिनीनगर (पलामू) : देश के प्रधान सेवक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म उत्सव पर सीसीएल के तत्वाधान में राजहरा कोलियरी में लगाए गए ब्लड डोनेशन कैंप में सीसीएल राजहरा के जीएम मनीष कुमार व अर्पिता महिला समिति की अध्यक्ष रूबी गुप्ता ने संयुक्त रूप से रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया। मौके पर 46 सीसीएल कर्मियों सहित अन्य लोगों ने रक्तदान किया। मौके पर जीएम मनीष कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव पर आयोजित सेवा दिवस पर ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया है।

क्षेत्र में बहुत दिनों के बाद क्षेत्र के उत्थान के लिए कार्य शुरू किए गए हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि बहुत जल्द ही राजहरा कोलियरी में कोयले का उत्पादन शुरू हो जाएगा। उन्होंने डोनेशन कैंप में बढ़ -चढ़कर हिस्सा लेने वाले सीसीएल कर्मियों सहित अन्य लोगों को बधाई दी। मौके पर अर्पिता महिला समिति की अध्यक्ष रूबी गुप्ता ने कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में आगे हैं।

फिर ब्लड डोनेशन में पीछे क्यों रहेंगी। कहा कि महिलाएं भी देश के विकास में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। ब्लड डोनेशन कैंप में भी महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है। मौके पर राजहरा कोलयरी के प्रोजेक्ट ऑफिसर विनोद कुमार दीपक ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। कहा कि विजिलेंस के रूप में भ्रष्टाचार मुक्त करना उनकी जिम्मेदारी है। ऐसा वे करेंगे। मौके पर सीसीएल राजहरा एरिया के चिकित्सक डॉ सच्चिदानंद ने कहा कि रक्तदान से शरीर चुस्त व दुरुस्त रहता है। रक्तदान से लोगों की जान बचाई जा सकती है।

इसलिए सभी को रक्तदान करना चाहिए। मौके पर कैरियर सॉफ्टी ऑफिसर युगल कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर राजहरा में डोनेशन ब्लड डोनेशन कैंप लगा क्षेत्र के लिए शुभ संकेत है। उन्होंने क्षेत्र वासियों से राजहरा कोलियरी के विकास में साथ देने की अपील की।

मौके पर पीओ विनोद कुमार दीपक, सुषमा दीपक, मैनेजर मदन मोहन चतुर्वेदी, एरिया मेडिकल ऑफिसर डॉ वीर बहादुर सिंह, डॉ श्याम किशोर, सीएसआर हेड मोहम्मद हामिद, संजय कुमार मेहता सहित कई ने रक्तदान किया। मौके पर बीके भोर, श्रीराम प्रजापति, अभय कुमार सहित बड़ी संख्या में चिकित्साकर्मी मौजूद थे।

इन्हें भी पढ़ें.