चैनपुर में ऑटो दुर्घटना में 5 वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत, 3 वर्षीय बच्चा घायल
पुलिस ने ऑटो को कब्जे में लेकर थाना ले लाई है। इस दर्दनाक घटना ने परिवार को गहरा झटका दिया है।
By Shani Ranjan चैनपुर-: चैनपुर थाना क्षेत्र के प्रेम नगर खोपा टोली के पास शुक्रवार को एक दर्दनाक ऑटो दुर्घटना में 5 वर्षीय मासूम अभिषेक कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 3 वर्षीय रितिक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कार्तिक चिक बड़ाइक ने बताया कि वे सभी डुमरी प्रखंड के पूटरूंगी गांव से ऑटो में किसी काम से चैनपुर आये थे। परिवार के बाकी लोग चैनपुर में मार्केटिंग करने रुक गए। वहीं, ऑटो चालक मृतक के चाचा बसंत कुमार के साथ अभिषेक कुमार, रितिक कुमार और कार्तिक ऑटो में डीजल लेने छतरपुर स्थित पेट्रोल पंप गए थे।
वापसी के दौरान प्रेम नगर खोपा टोली के पास अचानक एक बैल दौड़कर ऑटो में घुस गया, जिससे ऑटो की टक्कर बैल से हो गई। स्थानीय स्कूली बच्चों की मदद से ऑटो चालक बसंत के द्वारा सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर डी एन ठाकुर ने अभिषेक कुमार को मृत घोषित कर दिया। वहीं, ऋतिक कुमार को बेहतर इलाज के लिए गुमला रेफर कर दिया गया।
घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलते ही चैनपुर थाना प्रभारी दल बल के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर घटना की जानकारी ली। वहीं, ऑटो चालक बसंत कुमार को प्राथमिकी में ले लिया है। पुलिस ने ऑटो को कब्जे में लेकर थाना ले लाई है। इस दर्दनाक घटना ने परिवार को गहरा झटका दिया है। मृतक अभिषेक कुमार के परिजनों को सांत्वना देने के लिए लोग पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।