बरवाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का बेहतर सुविधाओं के साथ नए भवन में संचालन शुरू, स्थानीय लोगों में उत्साह
स्वास्थ्य केंद्र पर ओपीडी सेवाओं के साथ अन्य चिकित्सा सेवाओं का संचालन भी सुचारू रूप से किया जा रहा है।

बरवाडीह, लातेहार : बरवाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) अब नए भवन में मरीजों को सेवाएं देना शुरू कर चुका है। यह नया भवन कुटमू और बरवाडीह के बीच आरएमआर कॉलेज के सामने स्थित है। इस स्थान पर बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की शुरुआत होने से क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिली है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जयंत लकड़ा ने जानकारी देते हुए कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को नए भवन में स्थानांतरित कर दिया गया है और यहां इलाज की प्रक्रिया पूरी तरह शुरू हो चुकी है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील की कि बेहतर और सुविधाजनक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाने के लिए इस केंद्र पर पहुंचें। नए भवन में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। स्वास्थ्य केंद्र पर ओपीडी सेवाओं के साथ अन्य चिकित्सा सेवाओं का संचालन भी सुचारू रूप से किया जा रहा है। नए भवन में स्वास्थ्य सेवाएं शुरू होने से क्षेत्र के लोगों में खुशी है। उनका कहना है कि अब उन्हें बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और इलाज के लिए दूर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के संचालन से स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की उम्मीद की जा रही है। वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि मरीजों को हर संभव बेहतर सेवा प्रदान की जाएगी।